जयपुर. देश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों की फसलें कई जिलों में खराब हो गई हैं. किसानों की फसल खराबे के बीच (Poonia on Crop Damage in Rajasthan) अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाड़ौती दौरे के बाद मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 10 दिन बीत गए मुख्यमंत्री के ट्वीट को, लेकिन अधिकारी अभी तक किसानों की फसल की गिरदावरी के लिए खेत में नहीं पहुंचे हैं.
10 दिन बीत गए, लेकिन गिरदावर और पटवारी आंकलन करने नहीं पहुंचे : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मंगलवार की बैठक में संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी,
साथ ही 2023 और 2024 के चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही पूनिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. मैं खुद हाड़ौती दौरे पर जाकर आया हूं. वहां सोयाबीन और धान की फसलों को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फसल खराब होने पर आंकलन के निर्देश दिए थे. सीएम गहलोत के ट्वीट को 10 दिन बीत गए. खराब फसलो को देखने मैं खुद मौके पर पहुंचा था, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी गिरदावर और पटवारी आंकलन करने नहीं पहुंचे.
कांग्रेस की दाल बिखरी हुई : सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए (BJP Targets Gehlot Government) कहा कि बीजेपी की दाल तो गल रही है, लेकिन कांग्रेस की दाल बिखरी हुई है. कांग्रेस की दाल जिस तरह बिखरी हुई है, उससे नहीं लगता कि कांग्रेस खुद का और प्रदेश का भला कर पाएगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार से जनता पूरी तरीके से त्रस्त है. जिस तरह से हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार विफल रही है, उससे अब आने वाले दिनों में सत्ता से उनका जाना तय हैं.
पढ़ें : फसल खराबे के तनाव के चलते किसान ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
समिट पर सरकार व्हाइट पेपर जारी करे : जयपुर में हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर पूनिया ने कहा कि इस तरह के समिट पहले भी हुए हैं. इसका नतीजा तो कुछ निकलता नहीं है. पूनिया ने समिट में निवेश को लेकर कांग्रेस व्हाइट पेपर जारी करे. कांग्रेस के इस तरह के समिट हमेशा फेल ही रहे हैं. पूनिया ने कहा कि इस तरह के समिट पहले भी हुए, उनकी जानकारी साझा करे और बताए कि कितने समिट का धरातल पर असर हुआ है.
पढ़ें : बीजेपी में लीडरशिप की क्राइसिस नहीं, कांग्रेस आलाकमान कमजोर: सतीश पूनिया
नड्डा के दौरे से कार्यकर्ताओं में आएगा जोश : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जेपी नड्डा का 20 और 21 को कोटा दौरा है. नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बूथ सम्मेलन के माध्यम से वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पूनिया ने कहा कि बूथ सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को 2023-2024 के चुनाव में (BJP Mission2023) ताकत मिलेगी.