जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में एक दुकान के किराए को लेकर 2 पक्षों में चल रहे विवाद पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पहले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित उमेश कुमार शर्मा की शिकायत पर आरोपी 60 वर्षीय दिनेश गौड़ के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया है.
पूर्व में हुई मामूली कहासुनी को पुलिस ने कराया था शांत
जानकारी के अनुसार खजाने वालों का रास्ता में एक दुकान के किराए को लेकर उमेश कुमार शर्मा और दिनेश गौड़ के बीच में पिछले 5 वर्षों से विवाद चल रहा है. जिसे लेकर उमेश कुमार शर्मा ने कुछ दिनों पूर्व ही दोनों पक्षों में तनातनी हो गई थी. दुकान के किराए के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ दिनों पहले मामूली कहासुनी भी हुई जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया.
धारदार हथियार से किया हमला
वहीं गुरुवार देर शाम को जब उमेश कुमार शर्मा का बेटा अजय शर्मा अपने कुछ साथी और पड़ोसियों के साथ घर के बाहर खड़ा था. तभी दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय दिनेश गौड़ ने वहां पहुंचकर एक धारदार हथियार से अजय और उसके पड़ोसियों पर हमला बोल दिया. आरोपी अपने कपड़ों में एक धारदार हथियार छुपा कर लाया और अजय शर्मा के पास आकर हथियार को बाहर निकालकर लहराते हुए उस पर हमला करने के लिए पीछे दौड़ पड़ा. इस दौरान आसपास खड़े लोग मदद के लिए भाग कर आए और जैसे-तैसे आरोपी को सड़क पर नीचे गिरा कर उस पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.