जयपुर. राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते 3 दिन में हुई 128 मौत इसकी गवाही भी देती है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन की ओर से आदर्श नगर मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है.
आरयूएचएस के सामने बने मोक्ष धाम में गैस आधारित मशीनें लगवाने और शेड निर्माण के लिए ग्रेटर नगर निगम ने स्थानीय निकाय विभाग को 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति और बजट आवंटन के लिए पत्र लिखा है. साथ ही आरयूएचएस के सामने स्थित श्मशान लगभग 5 हजार वर्ग गज भूमि में है. जिसकी तीन तरफ से पक्की चारदीवारी है. जहां सामने की दीवार बनाए जाने की आवश्यकता है.
पढ़ें: मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खुद ही कटवाया 500 रुपए का चालान, महापौर और परिवहन मंत्री अभी बाकी
साथ ही यहां मेन गेट भी नहीं है और दाह संस्कार के लिए इसमें एक शेड बना हुआ है जो कि लगभग 7 से 30 फुट का है. इसमें एक साथ अधिकतम 6 से 8 शवों का दाह संस्कार किया जा सकता है. इसके साथ लगते हुए पक्का सरफेस है जो कि लगभग 20 से 50 फीट का है.
वहीं, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के चलते श्मशान को विकसित करने की आवश्यकता है. यहां नए शेड, बाउंड्री, सार्वजनिक सुविधाएं और एक गैस आधारित मशीन लगाए जाने के लिए एक करोड़ के बजट आवंटन की मांग की है. माना जा रहा है कि डीएलबी से अनुमति मिलने के 10 दिन में गैस का शवदाह गृह तैयार कर दिया जाएगा. इसके साथ ही B2 बायपास और हल्दीघाटी मार्ग सेक्टर 6 में स्थित मोक्ष धाम में भी अंतिम संस्कार कराए जाने की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है.