ETV Bharat / city

भाजपा सांसद सीपी जोशी का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बदलेगी प्रदेश का मुख्यमंत्री - Rajasthan hindi news

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है. सीपी जोशी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार अभी प्रदेश का मुख्यमंत्री बदलेगी.

cp joshi big statement
सीपी जोशी का बड़ा बयान
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 4:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. जोशी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश का मुख्यमंत्री बदलेगी. इस बयान के चलते खुद सीएम गहलोत भी चिंता में हैं और इसी वजह से वह इधर-उधर के बयान दे रहे हैं. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जोशी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों से जुड़े सवाल पर जोशी ने यह बड़ा बयान दिया था. हालांकि इस बयान का आधार पूछने पर उन्होंने बस इतना ही कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सचिन पायलट का दिल्ली आना-जाना हो रहा है और उनकी सक्रियता भी बढ़ रही है, उसके बाद चर्चा यह है कि अभी वर्तमान स्थिति में 20 सीटें भी कांग्रेस पार्टी की यहां नहीं आ रही है इसलिए थोड़ी बहुत सीटें बढ़ाने के लिए भी कांग्रेस कुछ परिवर्तन कर रही है. जोशी ने कहा कि इसके बाद भी 2023 में राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है.

सीपी जोशी का बड़ा बयान

पढ़ें. गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में अब तक की कार्रवाई से कटारिया असंतुष्ट, सरकार और राज्यपाल से की मांग....कही ये बात

बढ़ती महंगाई के कांग्रेस के आरोप पर यह बोले जोशी
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर क्या कर रही है पहले यह भी देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से जितनी मदद राजस्थान और अन्य प्रदेशों को मिल रही है उसको यदि अलग कर दिया जाए तो बताएं कि गहलोत सरकार राजस्थान में खुद के स्तर पर क्या कर रही है. जोशी ने कहा कि आज जितनी खपत पेट्रोलियम पदार्थ की होती है उसका 80% हमें इंपोर्ट करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की कीमत और ओपन मार्केट भी यूपीए सरकार ने ही किया था जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है. जोशी ने कहा कि आज सर्वाधिक वैट पेट्रोल डीजल पर कहीं लग रहा है तो राजस्थान में है. जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत को सोचना चाहिए कि सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल पर वैट कौन सी सरकार लगा रही है. जोशी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की सरकारों ने भी अपने यहां वैट की दर कम करके जनता को राहत दे दी तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं कर रही है.

पढ़ें. आरएसएस मर्जर पर MP सीपी जोशी का बयान, कहा- CM अपने आलाकमान को खुश करने के लिए लेते हैं संघ का नाम

एलपीजी पर सब्सिडी के सवाल को इस तरह टाला
भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी से जब पूछा गया कि महंगाई के बीच एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी केंद्र सरकार ने समाप्त कर दी है. क्या आम आदमी को राहत देने के लिए यह सब्सिडी वापस शुरू की जानी चाहिए तब जोशी ने कहा कि यह केंद्र का नीतिगत विषय है. इस बारे में वे कुछ नहीं बोल सकते लेकिन अगर यह बात उनके सामने आई है तो ऊपर तक जरूर जाएगी.

मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें सांसद सीपी जोशी ने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. जोशी ने कहा कि साल 2013-14 में जहां देश का बजट 16 से 17 लाख करोड़ हुआ करता था वह आज बढ़कर 39 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है. इसी तरह केंद्र सरकार की योजनाओं का बजट भी 2 से 3 गुना तक बढ़ाया गया है.

पढ़ें. गुरुकुल विश्वविद्यालय की सच्चाई सामने आई तो सरकार ने सदन में अंतिम समय पर वापस लिया विधेयक... विपक्ष की इस मांग पर सरकार ने किया इनकार

जोशी ने कहा कि आज स्वास्थ्य से जुड़ी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी उपलब्धि हासिल करने के लिए राज्य से जुड़े नेता अपनी फोटो लगाकर प्रचारित कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार पूरे देश में आम जनता के विकास के लिए इस प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. राजस्थान में भी चाहे कोरोना कालखंड हो या अन्य समय केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में जोशी के साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जोशी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया विभाग सह प्रभारी अशोक शेखावत और लोकेश जोशी भी मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश में नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. जोशी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश का मुख्यमंत्री बदलेगी. इस बयान के चलते खुद सीएम गहलोत भी चिंता में हैं और इसी वजह से वह इधर-उधर के बयान दे रहे हैं. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जोशी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों से जुड़े सवाल पर जोशी ने यह बड़ा बयान दिया था. हालांकि इस बयान का आधार पूछने पर उन्होंने बस इतना ही कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सचिन पायलट का दिल्ली आना-जाना हो रहा है और उनकी सक्रियता भी बढ़ रही है, उसके बाद चर्चा यह है कि अभी वर्तमान स्थिति में 20 सीटें भी कांग्रेस पार्टी की यहां नहीं आ रही है इसलिए थोड़ी बहुत सीटें बढ़ाने के लिए भी कांग्रेस कुछ परिवर्तन कर रही है. जोशी ने कहा कि इसके बाद भी 2023 में राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है.

सीपी जोशी का बड़ा बयान

पढ़ें. गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में अब तक की कार्रवाई से कटारिया असंतुष्ट, सरकार और राज्यपाल से की मांग....कही ये बात

बढ़ती महंगाई के कांग्रेस के आरोप पर यह बोले जोशी
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर क्या कर रही है पहले यह भी देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से जितनी मदद राजस्थान और अन्य प्रदेशों को मिल रही है उसको यदि अलग कर दिया जाए तो बताएं कि गहलोत सरकार राजस्थान में खुद के स्तर पर क्या कर रही है. जोशी ने कहा कि आज जितनी खपत पेट्रोलियम पदार्थ की होती है उसका 80% हमें इंपोर्ट करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की कीमत और ओपन मार्केट भी यूपीए सरकार ने ही किया था जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है. जोशी ने कहा कि आज सर्वाधिक वैट पेट्रोल डीजल पर कहीं लग रहा है तो राजस्थान में है. जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत को सोचना चाहिए कि सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल पर वैट कौन सी सरकार लगा रही है. जोशी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की सरकारों ने भी अपने यहां वैट की दर कम करके जनता को राहत दे दी तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं कर रही है.

पढ़ें. आरएसएस मर्जर पर MP सीपी जोशी का बयान, कहा- CM अपने आलाकमान को खुश करने के लिए लेते हैं संघ का नाम

एलपीजी पर सब्सिडी के सवाल को इस तरह टाला
भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी से जब पूछा गया कि महंगाई के बीच एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी केंद्र सरकार ने समाप्त कर दी है. क्या आम आदमी को राहत देने के लिए यह सब्सिडी वापस शुरू की जानी चाहिए तब जोशी ने कहा कि यह केंद्र का नीतिगत विषय है. इस बारे में वे कुछ नहीं बोल सकते लेकिन अगर यह बात उनके सामने आई है तो ऊपर तक जरूर जाएगी.

मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें सांसद सीपी जोशी ने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. जोशी ने कहा कि साल 2013-14 में जहां देश का बजट 16 से 17 लाख करोड़ हुआ करता था वह आज बढ़कर 39 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है. इसी तरह केंद्र सरकार की योजनाओं का बजट भी 2 से 3 गुना तक बढ़ाया गया है.

पढ़ें. गुरुकुल विश्वविद्यालय की सच्चाई सामने आई तो सरकार ने सदन में अंतिम समय पर वापस लिया विधेयक... विपक्ष की इस मांग पर सरकार ने किया इनकार

जोशी ने कहा कि आज स्वास्थ्य से जुड़ी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी उपलब्धि हासिल करने के लिए राज्य से जुड़े नेता अपनी फोटो लगाकर प्रचारित कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार पूरे देश में आम जनता के विकास के लिए इस प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. राजस्थान में भी चाहे कोरोना कालखंड हो या अन्य समय केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में जोशी के साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जोशी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया विभाग सह प्रभारी अशोक शेखावत और लोकेश जोशी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.