ETV Bharat / city

जयपुर: चांदपोल पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर

राजधानी जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन भी मौजूद रही. नमस्ते डॉक्टर्स हेल्पलाइन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.

कोविड केयर  जयपुर न्यूज  जोधपुर न्यूज  धौलपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Dholpur news  Jodhpur News  Jaipur News  Covid Care
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. इसी बीच कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे पुलिसकर्मियों के लिए राजधानी जयपुर में भी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई है. डीजीपी एमएल लाठर के निर्देशों के बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं. राजधानी जयपुर के चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई है.

पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस लाइन में 40 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. इससे रोगियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, दवाइयां और भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. यहां पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज की सुविधा मिलेगी. रिगो संस्था के सहयोग से एंबुलेंस के साथ अन्य सेवाएं मुहैया कराई गई है.

यह भी पढ़ें:

डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी सुविधाएं निशुल्क रखी गई है. सेंटर में शुद्ध और पौष्टिक आहार भी निशुल्क दिया जा रहा है. इसके साथ ही चाय, जूस और नाश्ता भी दिया जाता है. दवाइयों के साथ ही हेल्थी भोजन और वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. कोविड केयर सेंटर में रहने वाले पुलिस कर्मियों की मानसिकता को पॉजिटिव रखने का प्रयास किया जा रहा है, योगा व्यायाम भी करवाया जा रहा है.

सूदखोरों से तंग आकर एक व्यक्ति ने की सुसाइड

राजधानी जयपुर में सूदखोरों से तंग आकर एक व्यक्ति के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सूदखोरों के ब्याज से तंग होकर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया मृतक की पत्नी ने हरमाड़ा थाने में सूदखोर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. सूदखोर 5000 रुपये उधार देकर बदले में 37000 रुपये की मांग कर रहा था. रुपए नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दे डाली, और पीड़ित की बाइक छीन ली. इसके बाद पीड़ित ने सूदखोर से तंग होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 5 दिन बाद मृतक की पत्नी ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया.

कोविड केयर  जयपुर न्यूज  जोधपुर न्यूज  धौलपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Dholpur news  Jodhpur News  Jaipur News  Covid Care
तंग आकर एक व्यक्ति ने की सुसाइड

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतमल खाट का कोरोना से निधन, भाजपा नेताओं ने कहा- अपूरणीय क्षति

पुलिस के मुताबिक मृतक देवेश कुमार सरना डूंगर इलाके में रहता था, जिसने कर्जे से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित महिला ने सुरेंद्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मृतक की पत्नी प्रिया के मुताबिक सुरेंद्र नाम का व्यक्ति ब्याज पर रुपए देने का काम करता है। मृतक देवेश ने 5000 रुपए उधार लिए थे.

यह भी पढ़ें: SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

फोन की सिम बदलने के नाम पर हुई बैंक अकाउंट में सेंधमारी 5 लाख निकाले

कोरोना काल में भी ऑनलाइन तक लगातार सक्रिय हैं और मौका मिलते ही नए-नए तरीकों से लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई जो बैंक खातों में रखी है उसमें सेंड मार रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर शहर के खंडा फलसा थाना क्षेत्र का है क्षेत्र के निवासी एक 62 वर्षीय वृद्ध के खाते में सेंधमारी हुई है और 5 लाख से अधिक की राशि खाते से निकाली गई है. इसके अलावा बुजुर्ग के बैंक के एफ डी आर भी ऑनलाइन तोड़ने की कोशिश की गई.

बैंक अकाउंट में सेंधमारी 5 लाख निकाले

थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनिया वाड़ा निवासी कृष्ण कुमार के पास रविवार दोपहर में मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उनकी सिम बन्द हो रही है. इससे बचने के लिए मेसजे में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें. इस पर बुजुर्ग कृष्ण कुमार ने कॉल लगाया. कॉल पर बात किसी से नही हुई लेकिन कुछ देर में उनके खाते से 5 लाख से ज्यादा की राशि निकलने का ट्रांजेक्शन हो गया. खाते से इतनी बड़ी राशि निकलने से घबराए बुजुर्ग ने इसकी सूचना अपने परिवार के अन्य लोगों को दी उन्होंने भी उस नंबर पर वापस ट्राई किया लेकिन बात नहीं हो पाई इसके बाद पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वेस्ट पुलिस को नशीली दवाओं की सप्लाई की सूचना मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम ने एक लोडिंग टैम्पो को रोककर उसमें रखे माल की जांच की. जांच के दौरान लोडिंग टैम्पो में 25 लाख नशीली टेबलेट और कैप्सूल बरामद हुए. पुलिस ने टैम्पो चालक मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में नशीली दवाएं किसी दूसरे वाहन के जरिए लोडिंग के लिए देने की बात सामने आई.

नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सीएसटी टीम की सहायता से नशीली दवाओं के कारोबार के रैकेट के नेटवर्क को खंगाला और अजमेर तक पहुॅच गई. उन्होंने बताया कि सीआईयू टीम ने अजमेर पुलिस से संपर्क कर अजमेर के रामगंज स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम में नशीली दवाईयों का जखीरा होने की सूचना पर छापा मारकर तीन कंपनियों की करीब 117 कार्टन नशीली दवाईयां बरामद की है. अजमेर पुलिस ने गोदाम से 34 लाख नशीली टेबलेट ,कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए.

अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्ति गिरफ्तार

राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से अवैध शराब के 132 पव्वा भी बरामद किए है. मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि 22 मई 2021 को थाना क्षेत्र के गांव भानपुर के पास से पकड़े गए अवैध शराब की फैक्ट्री के कारोबार में संलिप्त आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की गई थी जिसके बाद हैड कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम ने सुहाना ढाबा के पास से आरोपी विजय सिंह पुत्र देवकीनंदन निवासी कृपा पुरा थाना मनिया और सियाराम हैड कांस्टेबल की टीम ने सकतपुर मोड़ के पास से आरोपी मुकेश पुत्र पांचिया निवासी खेड़ा का पुरा मजरा मुस्तफाबाद धौलपुर को पकड़ा है. बता दें कि 22 मई 2021 को मनियां थाना क्षेत्र के गांव भानपुरा के पास से एक ट्यूबवेल की कोठरी में अवैध शराब बनाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था जिसमें बड़ी तादाद में अवैध शराब बनाने के कच्चे माल और उपकरण सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. इसी बीच कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे पुलिसकर्मियों के लिए राजधानी जयपुर में भी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई है. डीजीपी एमएल लाठर के निर्देशों के बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं. राजधानी जयपुर के चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई है.

पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस लाइन में 40 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. इससे रोगियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, दवाइयां और भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. यहां पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज की सुविधा मिलेगी. रिगो संस्था के सहयोग से एंबुलेंस के साथ अन्य सेवाएं मुहैया कराई गई है.

यह भी पढ़ें:

डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी सुविधाएं निशुल्क रखी गई है. सेंटर में शुद्ध और पौष्टिक आहार भी निशुल्क दिया जा रहा है. इसके साथ ही चाय, जूस और नाश्ता भी दिया जाता है. दवाइयों के साथ ही हेल्थी भोजन और वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. कोविड केयर सेंटर में रहने वाले पुलिस कर्मियों की मानसिकता को पॉजिटिव रखने का प्रयास किया जा रहा है, योगा व्यायाम भी करवाया जा रहा है.

सूदखोरों से तंग आकर एक व्यक्ति ने की सुसाइड

राजधानी जयपुर में सूदखोरों से तंग आकर एक व्यक्ति के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सूदखोरों के ब्याज से तंग होकर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया मृतक की पत्नी ने हरमाड़ा थाने में सूदखोर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. सूदखोर 5000 रुपये उधार देकर बदले में 37000 रुपये की मांग कर रहा था. रुपए नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दे डाली, और पीड़ित की बाइक छीन ली. इसके बाद पीड़ित ने सूदखोर से तंग होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 5 दिन बाद मृतक की पत्नी ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया.

कोविड केयर  जयपुर न्यूज  जोधपुर न्यूज  धौलपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Dholpur news  Jodhpur News  Jaipur News  Covid Care
तंग आकर एक व्यक्ति ने की सुसाइड

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतमल खाट का कोरोना से निधन, भाजपा नेताओं ने कहा- अपूरणीय क्षति

पुलिस के मुताबिक मृतक देवेश कुमार सरना डूंगर इलाके में रहता था, जिसने कर्जे से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित महिला ने सुरेंद्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मृतक की पत्नी प्रिया के मुताबिक सुरेंद्र नाम का व्यक्ति ब्याज पर रुपए देने का काम करता है। मृतक देवेश ने 5000 रुपए उधार लिए थे.

यह भी पढ़ें: SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

फोन की सिम बदलने के नाम पर हुई बैंक अकाउंट में सेंधमारी 5 लाख निकाले

कोरोना काल में भी ऑनलाइन तक लगातार सक्रिय हैं और मौका मिलते ही नए-नए तरीकों से लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई जो बैंक खातों में रखी है उसमें सेंड मार रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर शहर के खंडा फलसा थाना क्षेत्र का है क्षेत्र के निवासी एक 62 वर्षीय वृद्ध के खाते में सेंधमारी हुई है और 5 लाख से अधिक की राशि खाते से निकाली गई है. इसके अलावा बुजुर्ग के बैंक के एफ डी आर भी ऑनलाइन तोड़ने की कोशिश की गई.

बैंक अकाउंट में सेंधमारी 5 लाख निकाले

थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनिया वाड़ा निवासी कृष्ण कुमार के पास रविवार दोपहर में मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उनकी सिम बन्द हो रही है. इससे बचने के लिए मेसजे में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें. इस पर बुजुर्ग कृष्ण कुमार ने कॉल लगाया. कॉल पर बात किसी से नही हुई लेकिन कुछ देर में उनके खाते से 5 लाख से ज्यादा की राशि निकलने का ट्रांजेक्शन हो गया. खाते से इतनी बड़ी राशि निकलने से घबराए बुजुर्ग ने इसकी सूचना अपने परिवार के अन्य लोगों को दी उन्होंने भी उस नंबर पर वापस ट्राई किया लेकिन बात नहीं हो पाई इसके बाद पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वेस्ट पुलिस को नशीली दवाओं की सप्लाई की सूचना मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम ने एक लोडिंग टैम्पो को रोककर उसमें रखे माल की जांच की. जांच के दौरान लोडिंग टैम्पो में 25 लाख नशीली टेबलेट और कैप्सूल बरामद हुए. पुलिस ने टैम्पो चालक मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में नशीली दवाएं किसी दूसरे वाहन के जरिए लोडिंग के लिए देने की बात सामने आई.

नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सीएसटी टीम की सहायता से नशीली दवाओं के कारोबार के रैकेट के नेटवर्क को खंगाला और अजमेर तक पहुॅच गई. उन्होंने बताया कि सीआईयू टीम ने अजमेर पुलिस से संपर्क कर अजमेर के रामगंज स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम में नशीली दवाईयों का जखीरा होने की सूचना पर छापा मारकर तीन कंपनियों की करीब 117 कार्टन नशीली दवाईयां बरामद की है. अजमेर पुलिस ने गोदाम से 34 लाख नशीली टेबलेट ,कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए.

अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्ति गिरफ्तार

राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से अवैध शराब के 132 पव्वा भी बरामद किए है. मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि 22 मई 2021 को थाना क्षेत्र के गांव भानपुर के पास से पकड़े गए अवैध शराब की फैक्ट्री के कारोबार में संलिप्त आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की गई थी जिसके बाद हैड कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम ने सुहाना ढाबा के पास से आरोपी विजय सिंह पुत्र देवकीनंदन निवासी कृपा पुरा थाना मनिया और सियाराम हैड कांस्टेबल की टीम ने सकतपुर मोड़ के पास से आरोपी मुकेश पुत्र पांचिया निवासी खेड़ा का पुरा मजरा मुस्तफाबाद धौलपुर को पकड़ा है. बता दें कि 22 मई 2021 को मनियां थाना क्षेत्र के गांव भानपुरा के पास से एक ट्यूबवेल की कोठरी में अवैध शराब बनाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था जिसमें बड़ी तादाद में अवैध शराब बनाने के कच्चे माल और उपकरण सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.