ETV Bharat / sports

एक इनिंग में 11 छक्के, IPL में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल का फ्रेंचाइजियों को करारा जवाब, बल्ले से तबाही मचाते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उर्विल पटेल ने आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तबाही मचाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Urvil Patel
उर्विल पटेल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 18 hours ago

Updated : 18 hours ago

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाल मचा रहे हैं. पटेल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉली दो शतक लगाकर तहलका मचा दिया है.

उर्विल पटेल ने शतक जड़कर रचा इतिहास
गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक लगा दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि 41 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए. उर्विल ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को महज 13.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई है. उर्विल पटेल पहले ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 40 से कम गेंदों में 2 शतक लगाए हैं.

त्रिपुरा के खिलाफ भी जमाया था शतक
इससे पहले गुजरात की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर 12 छक्के और 7 चौकों की शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर 113 रनों की सनसनीखेज पारी खेली थी. टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था.

आपको बता दें कि भारतीय द्वारा सबसे तेज टी 20 शतक लगाने का पिछला रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  • 27 गेंद - साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024)
  • 28 गेंद - उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
  • 30 गेंद - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, 2013)
  • 32 गेंद - ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
  • 33 गेंद - डब्ल्यू लुबे (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018)
  • 33 गेंद - जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024)
ये खबर भी पढ़ें : 22 साल में क्रिकेट को कहा अलविदा, अब ये भारतीय क्रिकेटर बना ₹70 हजार करोड़ का मालिक

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाल मचा रहे हैं. पटेल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉली दो शतक लगाकर तहलका मचा दिया है.

उर्विल पटेल ने शतक जड़कर रचा इतिहास
गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक लगा दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि 41 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए. उर्विल ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को महज 13.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई है. उर्विल पटेल पहले ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 40 से कम गेंदों में 2 शतक लगाए हैं.

त्रिपुरा के खिलाफ भी जमाया था शतक
इससे पहले गुजरात की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर 12 छक्के और 7 चौकों की शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर 113 रनों की सनसनीखेज पारी खेली थी. टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था.

आपको बता दें कि भारतीय द्वारा सबसे तेज टी 20 शतक लगाने का पिछला रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  • 27 गेंद - साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024)
  • 28 गेंद - उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
  • 30 गेंद - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, 2013)
  • 32 गेंद - ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
  • 33 गेंद - डब्ल्यू लुबे (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018)
  • 33 गेंद - जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024)
ये खबर भी पढ़ें : 22 साल में क्रिकेट को कहा अलविदा, अब ये भारतीय क्रिकेटर बना ₹70 हजार करोड़ का मालिक
Last Updated : 18 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.