जयपुर. पिछले कुछ समय से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के बाद अब धौलपुर जिले में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मई की शुरुआत में ही संक्रमण के मामले लगभग 3 गुना हो चुके हैं. राजधानी जयपुर की बात करें तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों को आईसीयू और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. यहां तक कि जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों को वेंटिलेटर पर भी रखा गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर जून माह में आ सकती (Speculation of Corona fourth wave) है. पिछले कुछ समय से बढ़ रहे संक्रमण के मामले इस ओर इशारा भी कर रहे हैं. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मौजूदा हालात की बात करें तो जहां कुछ समय पहले अमूमन संक्रमण के 15 से 20 मामले देखने को मिल रहे थे. वे अब बढ़कर करीब 60 से 70 तक पहुंच चुके हैं. जिसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में एक बार फिर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं.
इस बारे में आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह का कहना है कि अंदेशा जताया जा रहा है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. हाल ही प्रदेश में भी संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रही है. खासकर जयपुर में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. डॉक्टर अजीत सिंह का है कि मौजूदा समय में अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित 8 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 3 मरीज आईसीयू में, 3 मरीज वार्ड में और 2 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं जो मरीज भर्ती हैं उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को मिले हैं. कुछ मरीजों का सीटी स्कोर 15 से 17 तक सामने आया है. बीते 1 सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में तकरीबन 700 से अधिक संक्रमण के मामले प्रदेश में देखने को मिले हैं, जिनमें से सर्वाधिक मामले जयपुर और धौलपुर जिले से हैं.
पढ़ें: COVID-19 डेडिकेटेड RUHS अस्पताल में बढ़ने लगे मरीज, होने लगी ICU बेड की कमी
300 आईसीयू बेड उपलब्ध: डॉ अजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल आरयूएचएस अस्पताल को डेडीकेटेड कोरोना के लिए ही इस्तेमाल किया जा रहा (Corona dedicated hospital in Jaipur) है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 300 आईसीयू बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं. जबकि 1200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड अस्पताल में इलाज के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा ओपीडी भी चालू है, जहां कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर सिंह का कहना है कि प्रदेश में मौजूदा समय में टेंपरेचर काफी हाई है तो ऐसे में थ्रोट इनफेक्शन के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे हैं और जब ऐसे मरीजों की कोविड-19 जांच की जाती है तो वह संक्रमित पाए जाते हैं.