ETV Bharat / city

जयपुर: इंदिरा रसोइयों में निशुक्ल भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त और अधिकारी - कोरोना महामारी

जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त और अधिकारियों ने मंगलवार को इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभार्थियों ने निशुल्क गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था की जमकर सराहना की.

Jaipur Indira Rasoi,  Rajasthan News
इंदिरा रसोई का निरीक्षण
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:20 AM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है. इस व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त और अधिकारी विभिन्न इंदिरा रसोइयों पर पहुंचे. इस दौरान लाभार्थियों ने निशुल्क गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था की जमकर सराहना की.

पढ़ें- सांसद रंजीता कोली ने किया खुलासा, आखिर कैसे घटाया भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा...

राजस्थान सरकार ने 'कोई भूखा ना सोए' के संकल्प के साथ बीते साल 22 जून को सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की थी. जिसमें जरूरतमंद को ₹8 में भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई. हालांकि, महामारी के इस दौर में राज्य सरकार की ओर से इन रसोइयों पर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में 10 स्थानों पर इंदिरा रसोई संचालित है. इसके अलावा 5 स्थानों पर एक्सटेंशन काउंटर संचालित है. इसी तरह ग्रेटर नगर निगम में भी 10 इंदिरा रसोई और 8 एक्सटेंशन काउंटर संचालित है. मंगलवार को दोनों निगम के आयुक्त और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की इंदिरा रसोइयों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि भोजन निशुल्क मिल रहा है और भोजन की गुणवत्ता अच्छी है.

वहीं, ग्रेटर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी इंदिरा रसोइयों और उनके एक्सटेंशन काउंटर पर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बैनर भी लगवाए जाएं. इस दौरान बांगड़ अस्पताल परिसर में संचालित रसोई में बर्तन साफ करने के लिए अलग से कैबिन बनवाने के भी निर्देश दिए गए. वहीं, हेरिटेज निगम आयुक्त ने भी लाभार्थियों से संवाद करते हुए व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि हेरिटेज नगर निगम की ओर से इंदिरा रसोई के माध्यम से ही ईएसआई मॉडल अस्पताल और टीबी अस्पताल में कोविड संक्रमितों के लिए निशुल्क भोजन के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं. जबकि ग्रेटर नगर निगम की ओर से आरयूएचएस और जयपुरिया में एक्सटेंशन काउंटर संचालित किए जा रहे हैं. दोनों निगमों की ओर से रैन बसेरों में रहने वाली जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.

जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है. इस व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त और अधिकारी विभिन्न इंदिरा रसोइयों पर पहुंचे. इस दौरान लाभार्थियों ने निशुल्क गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था की जमकर सराहना की.

पढ़ें- सांसद रंजीता कोली ने किया खुलासा, आखिर कैसे घटाया भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा...

राजस्थान सरकार ने 'कोई भूखा ना सोए' के संकल्प के साथ बीते साल 22 जून को सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की थी. जिसमें जरूरतमंद को ₹8 में भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई. हालांकि, महामारी के इस दौर में राज्य सरकार की ओर से इन रसोइयों पर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में 10 स्थानों पर इंदिरा रसोई संचालित है. इसके अलावा 5 स्थानों पर एक्सटेंशन काउंटर संचालित है. इसी तरह ग्रेटर नगर निगम में भी 10 इंदिरा रसोई और 8 एक्सटेंशन काउंटर संचालित है. मंगलवार को दोनों निगम के आयुक्त और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की इंदिरा रसोइयों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि भोजन निशुल्क मिल रहा है और भोजन की गुणवत्ता अच्छी है.

वहीं, ग्रेटर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी इंदिरा रसोइयों और उनके एक्सटेंशन काउंटर पर निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बैनर भी लगवाए जाएं. इस दौरान बांगड़ अस्पताल परिसर में संचालित रसोई में बर्तन साफ करने के लिए अलग से कैबिन बनवाने के भी निर्देश दिए गए. वहीं, हेरिटेज निगम आयुक्त ने भी लाभार्थियों से संवाद करते हुए व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि हेरिटेज नगर निगम की ओर से इंदिरा रसोई के माध्यम से ही ईएसआई मॉडल अस्पताल और टीबी अस्पताल में कोविड संक्रमितों के लिए निशुल्क भोजन के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं. जबकि ग्रेटर नगर निगम की ओर से आरयूएचएस और जयपुरिया में एक्सटेंशन काउंटर संचालित किए जा रहे हैं. दोनों निगमों की ओर से रैन बसेरों में रहने वाली जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.