जयपुर. विधानसभा के मौजूदा सत्र की दूसरी बैठक शुक्रवार को होगी. इसमें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर सदन में चर्चा होगी. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते संभवतः सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक ही चल सकती है. शुक्रवार को होने वाली सदन की बैठक को लेकर गुरुवार को ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर सदन में चर्चा होगी और राज्य सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण को लेकर जवाब भी दिया जाएगा. इसके अलावा सदन में लगभग 7 विधेयक पारित होंगे, जिसमें..
- राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020
- राजस्थान स्टाफ संशोधन विधेयक 2020
- राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक 2020
- राजस्थान माल सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2020
- राजस्थान कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020
- राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक 2020
इनके अलावा राजस्थान विधानसभा अधिकारियों और सदस्यों के परिवार और पेंशन संशोधन विधेयक 2020 पारित किए जाने की संभावना है.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : 29वां स्थान प्राप्त कर जोधपुर ने जीता 'फास्टेस्ट मूविंग सिटी' का अवार्ड
शुक्रवार को सदन की बैठक शुरू होने पर संभवत प्रश्नकाल और सुनने काल भी नहीं होंगे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इस प्रकार के संकेत मिले हैं. ऐसे भी जिस विशेष वजह से सदन का अधिवेशन बुलाया गया था यानी सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत राजस्थान विधानसभा में साबित करने के लिए, वह हो चुका है. ऐसे में शुक्रवार को होने वाली बैठक में ज्यादा से ज्यादा सरकार अपना कामकाज निपटाएगी. वहीं भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ के अनुसार कोरोनावायरस के हालातों पर चर्चा हो, इस पर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया गया है और कोरोना पर गंभीर चर्चा रखी जाएगी.