जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस से रविवार को 2 मरीजों की मौत हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी 804 पहुंच चुका है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 104 नए केस कोरोना वायरस पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. पहली मौत जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 13 वर्षीय बच्ची की, जबकि दूसरी मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई है.
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जयपुर ईदगाह की रहने वाली 13 वर्ष की बच्ची को तबीयत खराब होने के चलते जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद सेप्टीसीमिया के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया और जब मौत के बाद बच्ची के सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
पढ़ें- SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus
वहीं टोंक के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. दरअसल यह व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित बताया जा रहा था और अपना इलाज करवाने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचा लेकिन, इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जब वह वापस तक पहुंचा तो उस व्यक्ति की मौत हो गई. ऐसे में जब सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में कुल मौत का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है तो वहीं कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 804 हो चुकी है.
पढ़ें- लॉकडाउन में लेडी सिंघम के चर्चे, लोगों को घर में रहने की दे रही हिदायत
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 52, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 34, चूरू से 12, दौसा से 8 ,धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 341, जैसलमेर से 29, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 51, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 59, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 6, कोटा से 40, झालावाड़ से 14, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 मामले देखने को मिले हैं.
ये भी पढ़ें- 'महा कर्फ्यू' को ठेंगा दिखाकर 5 थानों की सीमा लांघ गया Corona संदिग्ध
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 52 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 28505 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 25150 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2551 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वही 121 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 63 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.