जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहे विशेष जागरूकता अभियान को अब सरकार ने 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. यानी विशेष जन जागरूकता अभियान 30 जून तक नहीं बल्कि 7 जुलाई तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही नहीं बरतें और इसके उपायों के बारे में जागरूक रहें. इसी मकसद को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से 10 दिवसीय कोरोना वायरस जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव, ढाणी, शहर, कस्बों, जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर सभी को कोरोना वायरस बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- नागौर: कोरोना जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री सुखराम बिश्नोई, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस अभियान के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है कि किस तरीके से मास्क पहनना है, 2 गज की दूरी बनाए रखना है, बार-बार साबुन से हाथ धोना है. वहीं, अब इस अभियान को जिस तरीके से सफलता मिल रही है. उसे देखते हुए सरकार ने इस अभियान को 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन का कर दिया है.
जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से घोषित कोरोना वायरस महामारी का खतरा अब भी बरकरार है. लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बचाव को लेकर 21 जून से 30 जून तक 10 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया था. जिसकी सफलता को देखते हुए सरकार ने इस अभियान को आगामी 7 जुलाई 2020 तक और बढ़ाने का निर्णय लिया है