जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने बुधवार को राहत की सांस ली, जब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. दरअसल, दोनों ही नेताओं ने एहतियात के तौर पर बुधवार की सुबह अपनी कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसमें दोनों नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि दोनों ही नेता बीते शनिवार से अपने घर में खुद को क्वॉरेंटाइन किए हुए थे.
दरअसल, ये दोनों ही नेता पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व. भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शन और अंत्येष्टि में शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में भाजपा का एक वयोवृद्ध कार्यकर्ता भी शामिल हुआ था, जिसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट अगले ही दिन पॉजिटिव आई थी. ऐसे में भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था. कुछ नेताओं ने अगले ही दिन अपनी कोविड-19 जांच करवा ली थी तो ही कुछ नेताओं ने 4 दिन के बाद यह जांच करवाई है ताकि जांच रिपोर्ट वास्तविक आ सके.
पढ़ें- भाजपा नेता अब दोबारा कराएंगे कोविड-19 जांच, फिर जुटेंगे राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने में
हालांकि, स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए जयपुर शहर भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक अपनी कोविड-19 की जांच नहीं करवाई है. लेकिन इन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया हुआ है.