जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को 529 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. साथ ही जयपुर में जहां सोमवार को 75 नए पॉजिटिव आए, वहीं मंगलवार को अनलॉक के बाद सीधे 141 पहुंच गए.
वहीं राज्य में जिले वार पॉजिटिव केसों की बात करें तो अजमेर 14, अलवर 61, बारां 1, बाड़मेर 23, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 6, बीकानेर 35, बूंदी 4, चितौड़गढ़ 9, चूरू 15, दौसा 1, धौलपुर 2, श्रीगंगानगर 10, हनुमानगढ़ 38, जयपुर 141, जैसलमेर 15, जालोर 1, झालावाड़ 2, झुंझुनू 14, जोधपुर 12, करौली 2, कोटा 10, नागौर 7, पाली 10, प्रतापगढ़ 2, राजसमंद 8, सवाई माधोपुर 2, सीकर 28, सिरोही 1, टोंक 10 और उदयपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
यह भी पढ़ें: 31 अगस्त तक किसान जमा करा सकेंगे रबी सीजन के फसली ऋण
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 8719 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 10974792 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 9 लाख 47 हजार 504 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 13 हजार 624 केस एक्टिव हैं.