जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कम हो रही थी, अचानक इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ. बुधवार को 8428 नए मरीज मिले.
प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले : पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 22 मौतें हुई है. जयपुर सबसे अधिक पांच मौत हुई है। इसके अलावा बाड़मेर में एक, अलवर में एक, भरतपुर में तीन, भीलवाडा में एक, दौसा में एक, गंगानगर में दो, झुंझुनू में दो, जोधपुर में एक, कोटा में एक, राजसंमद में दो, सीकर में एक और उदयपुर में एक मौत हुई। प्रदेश में आज हुई 22 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 9310 तक पहुंच गया है.
कहां कितने पॉजिटिवः राजधानी जयपुर में मंगलवार को 1944 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 380, अलवर में 390, बाँसवाड़ा में 177, बारां में 94, बाड़मेर में 70, भरतपुर में 174, भीलवाड़ा में 153, बीकानेर में 172, बूंदी में 74, चित्तौड़गढ़ में 229, चूरू में 157, दौसा में 28, धौलपुर में 74, डूंगरपुर में 375, गंगानागर में 509, हनुमानगढ़ में 102, जैसलमेर में 44, जालोर में 13, झालावाड़ में 119, झुंझुनू में 251, जोधपुर में 599, करोली में 22, कोटा में 276, नागौर में 222, पाली 173, प्रतापगढ़ में 142, राजसंमद में 328, सवाई माधोपुर में 124, सीकर में 285, सिरोही में 155 टोंक में 140, उदयपुर में 433 पॉजिटिव मरीज मिले है. प्रदेश में बुधवार को 58603 एक्टिव केस रहे और 12839 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 14162 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1221061 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1153148 मरीज रिकवर हो चुके हैं.