जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को 8125 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona cases in Rajasthan) मिले और पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 2300 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.
प्रदेश में शुक्रवार को 8125 नए मरीज (Corona Active Case In Rajasthan) मिले है. प्रदेश में हुई 21 मौतों में जयपुर और जोधपुर में सबसे अधिक 5-5 मौत हुई है. अजमेर में 2, बाड़मेर में 2, बीकानेर में 2, झालवाड़ में 2, करौली में एक, नागौर में एक, उदयपुर में एक मरीज की मौत हुई है. शुक्रवार हुई 21 मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9202 पहुंच गया है.
कहां कितने पॉजिटिवः राजधानी जयपुर में 2300 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 220, अलवर में 408, बाँसवाड़ा में 46, बारां में 111, बाड़मेर में 128, भरतपुर में 478, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 109, बूंदी में 92, चित्तौड़गढ़ में 238, चूरू में 160, दौसा में 54, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 39, गंगानागर में 59, हनुमानगढ़ में 248, जैसलमेर में 107, जालोर में 6 नए केस सामने आए हैं.
इसी प्रकार झालावाड़ में 124, झुंझुनू में 64, जोधपुर में 707, करोली में 1, कोटा में 458, नागौर में 84, पाली 127, प्रतापगढ़ में 121, राजसंमद में 152, सवाई माधोपुर में 136, सीकर में 157, सिरोही में 8, टोंक में 212, उदयपुर में 657 पॉजिटिव मरीज मिले है. प्रदेश में शुक्रवार को 14,884 मरीज ठीक हुए और एक्टिव केसों की संख्या 80,488 हो गई है. जयपुर में सबसे अधिक 22,857 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 11,79,554 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 10,89,864 मरीज रिकवर हो चुके हैं.