ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Daily Report : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4509 नए मामले, 7 मरीजों की मौत - Covid 19 Active Cases in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Covid 19 Active Cases in Rajasthan) में अब कमी आ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता कुछ कम हो रही है. शनिवार को प्रदेश में संक्रमण के 4509 नए मामले दर्ज (4509 new corona cases found in Rajasthan) किए गए हैं.

Rajasthan Corona Daily Report
Rajasthan Corona Daily Report
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Corona cases in Rajasthan) कम होती जा रही है. प्रदेश में रविवार को 4509 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 7 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 803 नए संक्रमित मिले.

प्रदेश में रविवार को 4509 नए मरीज (4509 new corona cases found in Rajasthan) मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 7 मौतें हुई है. इनमें से सबसे अधिक 4 मौत जयपुर में हुई. इसके अलावा झुंझुनूं, जोधपुर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई. आज हुई 7 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9379 तक पहुंच चुका है. शनिवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 19 थी.

यह भी पढ़ें- Corona Fake Report Case In Jaipur : कोरोना की फर्जी रिपोर्ट से क्लेम लेने के मामले में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

राजधानी जयपुर में रविवार को 803 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में 214, अलवर में 245, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौड़गढ़ में 112, चूरू में 84, दौसा में 26, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 79, गंगानागर में 217, हनुमानगढ़ में 60, जैसलमेर में 87, जालोर में 29, झालावाड़ में 69, झुंझुनू में 131, जोधपुर में 365, करोली में 43 कोटा में 163, नागौर में 160, पाली 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसंमद में 208, सवाई माधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21 और उदयपुर में 278 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- फरवरी में आ सकता है कोरोना का पीक, संक्रमण रहेगा चरम पर

प्रदेश में एक्टिव कैस भी लगातार कम हो रहे हैं. रविवार को 45893 एक्टिव केस रहे और 9752 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 11084 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1245182 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1189910 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Corona cases in Rajasthan) कम होती जा रही है. प्रदेश में रविवार को 4509 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 7 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 803 नए संक्रमित मिले.

प्रदेश में रविवार को 4509 नए मरीज (4509 new corona cases found in Rajasthan) मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 7 मौतें हुई है. इनमें से सबसे अधिक 4 मौत जयपुर में हुई. इसके अलावा झुंझुनूं, जोधपुर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई. आज हुई 7 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9379 तक पहुंच चुका है. शनिवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 19 थी.

यह भी पढ़ें- Corona Fake Report Case In Jaipur : कोरोना की फर्जी रिपोर्ट से क्लेम लेने के मामले में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

राजधानी जयपुर में रविवार को 803 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में 214, अलवर में 245, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौड़गढ़ में 112, चूरू में 84, दौसा में 26, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 79, गंगानागर में 217, हनुमानगढ़ में 60, जैसलमेर में 87, जालोर में 29, झालावाड़ में 69, झुंझुनू में 131, जोधपुर में 365, करोली में 43 कोटा में 163, नागौर में 160, पाली 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसंमद में 208, सवाई माधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21 और उदयपुर में 278 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- फरवरी में आ सकता है कोरोना का पीक, संक्रमण रहेगा चरम पर

प्रदेश में एक्टिव कैस भी लगातार कम हो रहे हैं. रविवार को 45893 एक्टिव केस रहे और 9752 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 11084 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1245182 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1189910 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.