ETV Bharat / city

जयपुर: कांग्रेस के कंट्रोल रूम में बेड उपलब्ध कराने के लिए आ रहे हैं लगातार फोन - जयपुर न्यूज

राजस्थान कांग्रेस की तरफ से कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया था. जिसमें 3 दिन में 150 शिकायतें आई हैं. जिसमें से ज्यादातर शिकायतें अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने को लेकर आई हैं. कंट्रोल रूम में चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है. लोगों की जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है.

congress control room,  rajasthan news
कांग्रेस के कंट्रोल रूम में बेड उपलब्ध कराने के लिए आ रहे हैं लगातार फोन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:37 PM IST

जयपुर. कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को सहायता के लिए पीसीसी में कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है. जिसमें कोरोना संक्रमित और परिजनों को सहायता के लिए पदाधिकारी काम में जुटे हुए हैं, बड़ी बात यह है कि 3 दिन में करीब 150 शिकायतें मिली, जिसमें सबसे ज्यादा अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने की मांग आ रही है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

देशभर में अपना तेजी से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण से राजस्थान भी अछूता नहीं है, प्रदेश में हर दिन 12,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के आंकड़े सामने आ रहे हैं, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब अस्पतालों में भी बेड की समस्या साफ दिखने लगी है. प्रदेश के कई बड़े चिकित्सालय संक्रमित पीड़ितों से फुल हो चुके हैं. मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में लोग अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम पर बेड उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं.

कांग्रेस के कंट्रोल रूम में बेड उपलब्ध कराने के लिए आ रहे हैं लगातार फोन

कांग्रेस की तरफ से बनाए गए कंट्रोल रूम में 3 दिन में करीब 150 शिकायतें आई हैं. जिसमें ज्यादातर शिकायत हैं कि बेड उपलब्ध कराया जाये. कंट्रोल रूम में जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस नेता प्रताप पूनिया ने बताया कि कंट्रोल रूम पर 3 दिन में करीब 150 शिकायतें मिली हैं. प्रदेश के सभी जिलों से फोन आ रहे हैं. रेमडेसिवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी फोन आ रहे हैं. ज्यादा फोन हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था को लेकर आये हैं.

राशन की समस्या को लेकर भी फोन कर लोग मदद मांग रहे हैं. समस्याओं का कंट्रोल रूम के जरिए समाधान किया जा रहा है. पदाधिकारी संबंधित लोगों को फोन कर समस्या हल करा रहे हैं. कंट्रोल रूम में चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है. लोगों की जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है. पूनिया ने बताया कि अब जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित हो रहे हैं, जहां स्थानीय कांग्रेस नेता लोगों की सहायता करेंगे.

जयपुर. कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को सहायता के लिए पीसीसी में कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है. जिसमें कोरोना संक्रमित और परिजनों को सहायता के लिए पदाधिकारी काम में जुटे हुए हैं, बड़ी बात यह है कि 3 दिन में करीब 150 शिकायतें मिली, जिसमें सबसे ज्यादा अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने की मांग आ रही है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

देशभर में अपना तेजी से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण से राजस्थान भी अछूता नहीं है, प्रदेश में हर दिन 12,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के आंकड़े सामने आ रहे हैं, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब अस्पतालों में भी बेड की समस्या साफ दिखने लगी है. प्रदेश के कई बड़े चिकित्सालय संक्रमित पीड़ितों से फुल हो चुके हैं. मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में लोग अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम पर बेड उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं.

कांग्रेस के कंट्रोल रूम में बेड उपलब्ध कराने के लिए आ रहे हैं लगातार फोन

कांग्रेस की तरफ से बनाए गए कंट्रोल रूम में 3 दिन में करीब 150 शिकायतें आई हैं. जिसमें ज्यादातर शिकायत हैं कि बेड उपलब्ध कराया जाये. कंट्रोल रूम में जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस नेता प्रताप पूनिया ने बताया कि कंट्रोल रूम पर 3 दिन में करीब 150 शिकायतें मिली हैं. प्रदेश के सभी जिलों से फोन आ रहे हैं. रेमडेसिवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी फोन आ रहे हैं. ज्यादा फोन हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था को लेकर आये हैं.

राशन की समस्या को लेकर भी फोन कर लोग मदद मांग रहे हैं. समस्याओं का कंट्रोल रूम के जरिए समाधान किया जा रहा है. पदाधिकारी संबंधित लोगों को फोन कर समस्या हल करा रहे हैं. कंट्रोल रूम में चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है. लोगों की जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है. पूनिया ने बताया कि अब जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित हो रहे हैं, जहां स्थानीय कांग्रेस नेता लोगों की सहायता करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.