ETV Bharat / city

अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1 दिन नहीं 3 दिन पहले से मिलेगी निशुल्क यात्रा, रोडवेज सीएमडी ने परिवहन सचिव को पत्र लिखा

13 से 16 मई तक आयोजित होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को अब 1 दिन की बजाय 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की सुविधा (Free travel by Rajasthan Roadways ) मिल सकेगी. इसके लिए रोडवेज सीएमडी ने परिवहन सचिव को पत्र लिखा है. 1 दिन में 18 लाख अभ्यर्थी यात्रा नहीं कर सकते, इसके मद्देनजर यह सुविधा दी जा रही है.

constable recruitment Exam
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 13 से 16 मई तक आयोजित होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रोडवेज सीएमडी ने परिवहन सचिव को पत्र लिखकर (Roadways CMD write letter to transport commissioner) 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को देखते हुए अब 1 दिन की बजाय 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की सुविधा (Free travel by Rajasthan Roadways ) देने की बात कही है. सीएमडी संदीप वर्मा का कहना है कि 1 दिन में 18 लाख अभ्यर्थी यात्रा नहीं कर सकते, जिसके चलते अब 3 दिन पूर्व से ही निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी साथ ही परीक्षा के 3 दिन बाद तक यह जारी रहेगी.

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा - बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रदेश की दूसरी बड़ी भर्ती में शामिल हो गई है, जिसमें 18,00,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी को लेकर सरकार व प्रशासन तमाम तैयारियों में जुटा है. राजस्थान रोडवेज भी निशुल्क यात्रा की तैयारी कर रहा है. रीट भर्ती परीक्षा में रोडवेज की ओर से निशुल्क यात्रा के साथ-साथ प्रशासन के सहयोग से रोडवेज के अस्थाई स्टैंड भी बनाए गए थे, लेकिन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment Exam) में अस्थाई स्टैंड्स की बात सामने नहीं आई है. वहीं पिछली परीक्षाओं में रोडवेज की ओर से केवल 1 दिन पहले ही निशुल्क यात्रा दी गई थी, परंतु इस बार यह निशुल्क यात्रा 3 दिन पहले व 3 दिन बाद तक दी जाएगी.

पढ़ें- बड़ी खबर: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी रोडवेज में कर सकेंगे मुफ्त सफर

सीएमडी संदीप वर्मा की मानें तो रोडवेज के पास पर्याप्त बेड़ा नहीं है, जिसके चलते एक दिन में 18 लाख अभ्यर्थियों की यात्रा कराना संभव नहीं है. इसीलिए अब परीक्षार्थी अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए 3 दिन पहले से ही यात्रा कर सकते हैं और परीक्षा के 3 दिन बाद भी यात्रा कर पाएंगे. गौरतलब है कि सरकार ने बजट घोषणा में निशुल्क यात्रा की घोषणा की थी, जिसके चलते परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. कॉन्स्टेबल भर्ती में भी राजस्थान रोडवेज की ओर से यह सुविधा दी जा रही है. निजी बसों में यह सुविधा मान्य नहीं होगी, साथ ही परीक्षार्थी के साथ यात्रा करने वाले परिजन को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी.

जयपुर. प्रदेश में 13 से 16 मई तक आयोजित होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रोडवेज सीएमडी ने परिवहन सचिव को पत्र लिखकर (Roadways CMD write letter to transport commissioner) 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को देखते हुए अब 1 दिन की बजाय 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की सुविधा (Free travel by Rajasthan Roadways ) देने की बात कही है. सीएमडी संदीप वर्मा का कहना है कि 1 दिन में 18 लाख अभ्यर्थी यात्रा नहीं कर सकते, जिसके चलते अब 3 दिन पूर्व से ही निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी साथ ही परीक्षा के 3 दिन बाद तक यह जारी रहेगी.

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा - बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रदेश की दूसरी बड़ी भर्ती में शामिल हो गई है, जिसमें 18,00,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी को लेकर सरकार व प्रशासन तमाम तैयारियों में जुटा है. राजस्थान रोडवेज भी निशुल्क यात्रा की तैयारी कर रहा है. रीट भर्ती परीक्षा में रोडवेज की ओर से निशुल्क यात्रा के साथ-साथ प्रशासन के सहयोग से रोडवेज के अस्थाई स्टैंड भी बनाए गए थे, लेकिन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment Exam) में अस्थाई स्टैंड्स की बात सामने नहीं आई है. वहीं पिछली परीक्षाओं में रोडवेज की ओर से केवल 1 दिन पहले ही निशुल्क यात्रा दी गई थी, परंतु इस बार यह निशुल्क यात्रा 3 दिन पहले व 3 दिन बाद तक दी जाएगी.

पढ़ें- बड़ी खबर: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी रोडवेज में कर सकेंगे मुफ्त सफर

सीएमडी संदीप वर्मा की मानें तो रोडवेज के पास पर्याप्त बेड़ा नहीं है, जिसके चलते एक दिन में 18 लाख अभ्यर्थियों की यात्रा कराना संभव नहीं है. इसीलिए अब परीक्षार्थी अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए 3 दिन पहले से ही यात्रा कर सकते हैं और परीक्षा के 3 दिन बाद भी यात्रा कर पाएंगे. गौरतलब है कि सरकार ने बजट घोषणा में निशुल्क यात्रा की घोषणा की थी, जिसके चलते परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. कॉन्स्टेबल भर्ती में भी राजस्थान रोडवेज की ओर से यह सुविधा दी जा रही है. निजी बसों में यह सुविधा मान्य नहीं होगी, साथ ही परीक्षार्थी के साथ यात्रा करने वाले परिजन को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.