ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: पेपर लीक करने के लिए आदर्श सेंटर था दिवाकर पब्लिक स्कूल, संगठित गिरोह के इशारे पर हुई पूरी प्लानिंग - Constable paper leak accused arrested

जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दिल्ली से पकड़ा गया परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन इस गिरोह का सरगना नहीं है. ये पेपर लीक संगठित गिरोह के इशारे और तय प्लानिंग से (Constable paper leak case done by organized gang) हुआ. स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में पीछे की तरफ भी एक और दरवाजा था, जिसे लॉक नहीं किया गया. ना ही यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए. दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल पेपर लीक करने के लिए एक आदर्श परीक्षा केंद्र था.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: पेपर लीक करने के लिए आदर्श सेंटर था दिवाकर पब्लिक स्कूल, संगठित गिरोह के इशारे पर हुई पूरी प्लानिंग
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:42 PM IST

Updated : May 21, 2022, 11:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक करने वाले जिन लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है, वे लोग एक संगठित गिरोह के इशारे पर काम कर रहे थे. प्रकरण में अब तक की गई कार्रवाई को लेकर एडीजी अशोक राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा (Constable Bharti paper leak case update) कीं. राठौड़ ने बताया कि दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल पेपर लीक करने के लिए एक आदर्श परीक्षा केंद्र था. स्कूल में बने जिस कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया गया था, वहां तक पहुंचने के लिए पास ही स्थित कमरे में पीछे की तरफ एक दरवाजा ओर मौजूद था. उस दरवाजे पर किसी भी तरह का कोई लॉक नहीं लगवाया गया और ना ही उसकी सुरक्षा में किसी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

मोहन उर्फ छोटूराम नहीं है गैंग का सरगना: राठौड़ ने प्रकरण में परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन उर्फ छोटूराम को दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने की बात पर कहा कि वह पेपर लीक करने वाली गैंग का सरगना नहीं है. वह भी गैंग के ऊपर बैठे सरगनाओं के इशारे पर काम कर रहा था. अब मोहन को गिरफ्तार करने के बाद गैंग से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र से पेपर आउट करने के बाद सॉल्व करने के लिए किन लोगों को भेजा गया, सॉल्व किया गया पेपर किन लाभार्थियों तक पहुंचाया गया और उसके लिए उनसे कितनी राशि ली गई, इन तमाम बिंदुओं का गहन अनुसंधान किया जा रहा है.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार...

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: 1.62 लाख अभ्यर्थियों को फिर से देनी होगी परीक्षा, परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द

आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज: राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके 14 आरोपियों से पूछताछ जारी (Constable paper leak accused arrested) है. साथ ही तमाम आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया है. पेपर लीक करने के प्रकरण में आरोपियों ने नकद राशि का लेनदेन किया गया है या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पेपर लीक करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तमाम आरोपियों ने अलग-अलग भूमिका निभाई है. यहां तक की पेपर को सेफ में से बाहर निकालने से पहले भर्ती बोर्ड के जिस कागज पर पांच अधिकारियों के साइन किए जाते हैं और जिनकी मौजूदगी में पेपर निकाला जाता है, वह अधिकारी उस वक्त स्कूल में मौजूद नहीं थे. ऐसे में उन तमाम अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिन की गैरमौजूदगी में पेपर को आउट किया गया. बिना अधिकारियों की सहमति के पेपर को सेफ में से बाहर निकाला जाना नामुमकिन है, ऐसे में तमाम अधिकारियों के पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े होने की संभावना है.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: SOG ने डाला दिवाकर स्कूल में डेरा, 8 लोगों को किया गिरफ्तार

सेंट्रल सलेक्शन को लेकर टीसीएस कंपनी विवादों में: पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस कंपनी को दी थी. कंपनी ने अपने स्तर पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया था. अब ऐसे में टीसीएस कंपनी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं और कंपनी के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी एसओजी जांच कर रही है. दिवाकर पब्लिक स्कूल को सेंटर सलेक्ट करने से पहले क्या टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्कूल विजिट किया या नहीं और क्या संगठित गिरोह के सदस्यों के साथ मिलीभगत कर सेंटर बनाया गया, इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही एसओजी दिवाकर पब्लिक स्कूल में पूर्व में आयोजित हुई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरणः मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला, कहा बीजेपी के समय भी हुए पेपर आउट

गिरोह संचालित करने वाले कई लोग कॉमन: राठौड़ ने बताया कि पेपर लीक करने और नकल कराने वाले ऐसे गिरोह जिनके बारे में पूर्व में खुलासा किया जा चुका है, उन्हीं गिरोह से जुड़े हुए कॉमन बदमाशों के पेपर लीक करवाए जाने की आशंका है. एसओजी के अनुसंधान में ऐसे कई लोगों के नाम सामने आए हैं जो पूर्व में भी इसी तरह की वारदातों में लिप्त रहे हैं. इसके साथ ही प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व में भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. राठौड़ का कहना है कि जिस तरह से रीट पेपर लीक प्रकरण में कड़ी से कड़ी मिलाते हुए लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, उसी प्रकार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में भी कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इसके सरगना तक पहुंचा जाएगा.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक करने वाले जिन लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है, वे लोग एक संगठित गिरोह के इशारे पर काम कर रहे थे. प्रकरण में अब तक की गई कार्रवाई को लेकर एडीजी अशोक राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा (Constable Bharti paper leak case update) कीं. राठौड़ ने बताया कि दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल पेपर लीक करने के लिए एक आदर्श परीक्षा केंद्र था. स्कूल में बने जिस कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया गया था, वहां तक पहुंचने के लिए पास ही स्थित कमरे में पीछे की तरफ एक दरवाजा ओर मौजूद था. उस दरवाजे पर किसी भी तरह का कोई लॉक नहीं लगवाया गया और ना ही उसकी सुरक्षा में किसी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

मोहन उर्फ छोटूराम नहीं है गैंग का सरगना: राठौड़ ने प्रकरण में परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन उर्फ छोटूराम को दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने की बात पर कहा कि वह पेपर लीक करने वाली गैंग का सरगना नहीं है. वह भी गैंग के ऊपर बैठे सरगनाओं के इशारे पर काम कर रहा था. अब मोहन को गिरफ्तार करने के बाद गैंग से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र से पेपर आउट करने के बाद सॉल्व करने के लिए किन लोगों को भेजा गया, सॉल्व किया गया पेपर किन लाभार्थियों तक पहुंचाया गया और उसके लिए उनसे कितनी राशि ली गई, इन तमाम बिंदुओं का गहन अनुसंधान किया जा रहा है.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार...

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: 1.62 लाख अभ्यर्थियों को फिर से देनी होगी परीक्षा, परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द

आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज: राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके 14 आरोपियों से पूछताछ जारी (Constable paper leak accused arrested) है. साथ ही तमाम आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया है. पेपर लीक करने के प्रकरण में आरोपियों ने नकद राशि का लेनदेन किया गया है या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पेपर लीक करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तमाम आरोपियों ने अलग-अलग भूमिका निभाई है. यहां तक की पेपर को सेफ में से बाहर निकालने से पहले भर्ती बोर्ड के जिस कागज पर पांच अधिकारियों के साइन किए जाते हैं और जिनकी मौजूदगी में पेपर निकाला जाता है, वह अधिकारी उस वक्त स्कूल में मौजूद नहीं थे. ऐसे में उन तमाम अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिन की गैरमौजूदगी में पेपर को आउट किया गया. बिना अधिकारियों की सहमति के पेपर को सेफ में से बाहर निकाला जाना नामुमकिन है, ऐसे में तमाम अधिकारियों के पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े होने की संभावना है.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: SOG ने डाला दिवाकर स्कूल में डेरा, 8 लोगों को किया गिरफ्तार

सेंट्रल सलेक्शन को लेकर टीसीएस कंपनी विवादों में: पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस कंपनी को दी थी. कंपनी ने अपने स्तर पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया था. अब ऐसे में टीसीएस कंपनी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं और कंपनी के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी एसओजी जांच कर रही है. दिवाकर पब्लिक स्कूल को सेंटर सलेक्ट करने से पहले क्या टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्कूल विजिट किया या नहीं और क्या संगठित गिरोह के सदस्यों के साथ मिलीभगत कर सेंटर बनाया गया, इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही एसओजी दिवाकर पब्लिक स्कूल में पूर्व में आयोजित हुई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरणः मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला, कहा बीजेपी के समय भी हुए पेपर आउट

गिरोह संचालित करने वाले कई लोग कॉमन: राठौड़ ने बताया कि पेपर लीक करने और नकल कराने वाले ऐसे गिरोह जिनके बारे में पूर्व में खुलासा किया जा चुका है, उन्हीं गिरोह से जुड़े हुए कॉमन बदमाशों के पेपर लीक करवाए जाने की आशंका है. एसओजी के अनुसंधान में ऐसे कई लोगों के नाम सामने आए हैं जो पूर्व में भी इसी तरह की वारदातों में लिप्त रहे हैं. इसके साथ ही प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व में भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. राठौड़ का कहना है कि जिस तरह से रीट पेपर लीक प्रकरण में कड़ी से कड़ी मिलाते हुए लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, उसी प्रकार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में भी कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इसके सरगना तक पहुंचा जाएगा.

Last Updated : May 21, 2022, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.