जयपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना से जूझ रही जनता की सेवा के लिए 15 लाख मास्क का वितरण, दवाओं का वितरण, जरूरतमंदों को भोजन, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में बेड वह अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया है.
इस मानव सेवा में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्येक कांग्रेस विधायक को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी विधानसभा के लिए विधायक कोष से दो एंबुलेंस भी प्रदान करें. कांग्रेस विधायकों ने अपने विधायक कोष दो एंबुलेंस देने की सहमति भी कांग्रेस पार्टी को दे दी है, लेकिन 21 मई से शुरू हुए मानव सेवा अभियान के तहत एंबुलेंस विधानसभा में नहीं मिली है. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के विधायक एंबुलेंस देना नहीं चाहते, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में एंबुलेंस खरीद में कांग्रेस पार्टी को दिक्कत आ रही है.
पढ़ें : मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रावधानों में संशोधन, विकास कर्ताओं को कुछ राहत...कुछ सुविधा ली वापस
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस के 106 विधायक हैं. ऐसे में 212 एंबुलेंस की खरीद होनी है जो हर विधायक की विधानसभा में भेजी जाएगी, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में एंबुलेंस एक साथ तैयार होना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कई कंपनियों से बात भी की है, लेकिन अब तक उनकी बात बन नहीं पाई है. वैसे भी इतनी बड़ी खरीद में किसी तरीके का कोई आरोप ना लगे, इसे लेकर भी पार्टी चाहती है कि यह खरीद पारदर्शी तरीके से हो.
इसके लिए अब कांग्रेस पार्टी राजस्थान में एंबुलेंस खरीद के लिए सरकार के माध्यम से टेंडर के जरिए एंबुलेंस खरीद करना चाहती है. जिससे कि विधायकों से एंबुलेंस आसानी से खरीदी जा सके. हालांकि, अभी न तो सरकार की ओर से टेंडर जारी हुए हैं, न हीं पार्टी ने कोई टेंडर जारी किए हैं. ऐसे में एंबुलेंस खरीदने अभी समय लगेगा, जिससे कि विधानसभा में एंबुलेंस पहुंचने में विलंब होगा.