ETV Bharat / city

पायलट का गहलोत सरकार पर तंज...जनता हमें वोट देती है फिर भी सरकार रिपीट नहीं होती - Rajasthan Hindi News

जयपुर में कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार से शुरू हो गई. इस बीच राजस्थान (Congress state level workshop started in Jaipur) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बार फिर सरकार रिपीट नहीं होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यहां हम सभी संकल्प लें कि एकजुटता के साथ चुनाव लड़ते हुए राजस्थान में सरकार रिपीट करें.

Congress state level workshop started in Jaipur
सचिन पायलट ने राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने पर दिया बयान
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 7:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बार फिर राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने की (Congress state level workshop started in Jaipur) बात उठाई है. पायलट ने कहा कि आज हमारी दो दिवसीय कार्यशाला है, यहां पर सब संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए और कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान में रिपीट हो. पायलट ने कहा कि हमें इस बात को मानना पड़ेगा कि एक बार 50 और दूसरी बार सरकार होने के बाद हमारे विधायक 21 रह गए. पायलट ने कहा कि उन कारणों पर चर्चा होनी चाहिए कि ऐसा क्यों है कि जनता एक बार बहुमत देती है. लेकिन हम उसके बाद राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते.

पायलट ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली, असम और आंध्रा में रिपीट होती रही है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती. यह किन कारणों से रिपीट नहीं हो पाती इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि माहौल बनाया जा रहा है कि मोदी के आने के बाद हमारी सरकार रिपीट नहीं होती. बल्कि हकीकत ये है कि राजस्थान में तो सरकार मोदी के आने से पहले से रिपीट नहीं हो रही है. पायलट ने कहा कि मैंने जो सुझाव एआईसीसी को दिए हैं, उन्हें स्वीकार किया गया और समिति बनाकर कुछ कदम उठाए भी जाएं. लेकिन अगर हम सही समय पर सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तभी सरकार रिपीट करवा सकेंगे. पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार रिपीट हो उसके लिए हम सही समय सही कदम उठाएंगे.

सचिन पायलट ने राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने पर दिया बयान

पढे़ं. AIMIM Enter in Rajasthan: विधानसभा चुनाव में पार्टी उतारेगी उम्मीदवार, ओवैसी बोले- ये सीएम पद की नहीं, लीडरशिप की लड़ाई है

तीनों उम्मीदवारों की जीत में नहीं कोई संशयः प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए खयाली पुलाव भाजपा पका रही है. लेकिन हकीकत ये है कि राहुल गांधी ने जो निर्णय लिया है, उस पर सभी कांग्रेस के नेता खरे उतरेंगे और तीनों कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार तय वोट से ज्यादा वोट लेकर चुनाव जीतेंगे. पायलट ने कहा कि अब एनडीए की गठबंधन लगातार कमजोर हो रही है. उनकी समर्थक पार्टियां उन्हें छोड़ कर जा रही हैं. पायलट ने कहा अगर कोई यह सोच रहा है कि वह कांग्रेस में सेंधमारी कर सकता है तो उसे भूल जाना चाहिए. क्योंकि सभी कांग्रेस विधायक अपना वोट दिखा कर डालेंगे. ऐसे में माहौल पैदा करने का किसी को कोई लाभ नहीं होगा.

कार्यशाला में मौजूद गहलोत, पायलट समेत 650 नेताः कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है. जिसमें सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही राज्यसभा के उम्मीदवार मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी मौजूद हैं. इस कार्यशाला में प्रदेश के विधायकों मंत्रियों के साथ ही जिलों के प्रमुख 650 नेता मौजूद हैं. जिसमें बड़े नेताओं के साथ ही उन नेताओं को भी बोलने का मौका दिया जाएगा, जो अक्सर अपनी बात नहीं रख पाते हैं. सभी को 5-5 मिनट का समय मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बार फिर राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने की (Congress state level workshop started in Jaipur) बात उठाई है. पायलट ने कहा कि आज हमारी दो दिवसीय कार्यशाला है, यहां पर सब संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए और कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान में रिपीट हो. पायलट ने कहा कि हमें इस बात को मानना पड़ेगा कि एक बार 50 और दूसरी बार सरकार होने के बाद हमारे विधायक 21 रह गए. पायलट ने कहा कि उन कारणों पर चर्चा होनी चाहिए कि ऐसा क्यों है कि जनता एक बार बहुमत देती है. लेकिन हम उसके बाद राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते.

पायलट ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली, असम और आंध्रा में रिपीट होती रही है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती. यह किन कारणों से रिपीट नहीं हो पाती इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि माहौल बनाया जा रहा है कि मोदी के आने के बाद हमारी सरकार रिपीट नहीं होती. बल्कि हकीकत ये है कि राजस्थान में तो सरकार मोदी के आने से पहले से रिपीट नहीं हो रही है. पायलट ने कहा कि मैंने जो सुझाव एआईसीसी को दिए हैं, उन्हें स्वीकार किया गया और समिति बनाकर कुछ कदम उठाए भी जाएं. लेकिन अगर हम सही समय पर सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तभी सरकार रिपीट करवा सकेंगे. पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार रिपीट हो उसके लिए हम सही समय सही कदम उठाएंगे.

सचिन पायलट ने राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने पर दिया बयान

पढे़ं. AIMIM Enter in Rajasthan: विधानसभा चुनाव में पार्टी उतारेगी उम्मीदवार, ओवैसी बोले- ये सीएम पद की नहीं, लीडरशिप की लड़ाई है

तीनों उम्मीदवारों की जीत में नहीं कोई संशयः प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए खयाली पुलाव भाजपा पका रही है. लेकिन हकीकत ये है कि राहुल गांधी ने जो निर्णय लिया है, उस पर सभी कांग्रेस के नेता खरे उतरेंगे और तीनों कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार तय वोट से ज्यादा वोट लेकर चुनाव जीतेंगे. पायलट ने कहा कि अब एनडीए की गठबंधन लगातार कमजोर हो रही है. उनकी समर्थक पार्टियां उन्हें छोड़ कर जा रही हैं. पायलट ने कहा अगर कोई यह सोच रहा है कि वह कांग्रेस में सेंधमारी कर सकता है तो उसे भूल जाना चाहिए. क्योंकि सभी कांग्रेस विधायक अपना वोट दिखा कर डालेंगे. ऐसे में माहौल पैदा करने का किसी को कोई लाभ नहीं होगा.

कार्यशाला में मौजूद गहलोत, पायलट समेत 650 नेताः कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है. जिसमें सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही राज्यसभा के उम्मीदवार मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी मौजूद हैं. इस कार्यशाला में प्रदेश के विधायकों मंत्रियों के साथ ही जिलों के प्रमुख 650 नेता मौजूद हैं. जिसमें बड़े नेताओं के साथ ही उन नेताओं को भी बोलने का मौका दिया जाएगा, जो अक्सर अपनी बात नहीं रख पाते हैं. सभी को 5-5 मिनट का समय मिलेगा.

Last Updated : Jun 1, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.