जयपुर. नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी से बागी हुए पार्षद प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
नगर निकाय चुनाव में कई निर्दलीय भी पार्टी प्रत्याशियों की गणित बिगाड़ सकते हैं. नगर निगम के वार्ड नंबर 121 में कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक महासचिव मुकुट बिहारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है. मुकुट बिहारी शर्मा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं.
निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मुकुट बिहारी शर्मा करीब 20 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन जब मुकुट बिहारी शर्मा ने टिकट की मांग की तो कांग्रेस पार्टी ने टिकट अन्य उम्मीदवार को दे दिया. जिसके बाद अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के आग्रह पर मुकुट बिहारी शर्मा निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए.
स्थानीय लोगों ने भी जताई नाराजगी...
वार्ड नंबर 121 से कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुराने कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. वार्ड नंबर 121 के मतदाताओं में महिला, पुरुष और युवा भी निर्दलीयों के समर्थन में नजर आए. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी भारी पड़ सकते हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी भी लोगों से डोर-टू-डोर मिलकर अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वार्ड नंबर 121 से निर्दलीय प्रत्याशी मुकुट बिहारी ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. क्षेत्र में काफी समय से बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं ज्यादा है, ऐसे में लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.