जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए (Rahul Gandhi ED Case) नोटिस और की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जयपुर में राजभवन का घेराव किया. जिस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने तीखा कटाक्ष किया है. राठौड़ ने भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस के राजभवन घेराव को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गांधी परिवार की मिजाजपुर्सी में लगे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा कि हिंदुस्तान की जनता की संपत्ति को अवैध तरीके से (BJP Alleged Congress for Corruption) गांधी परिवार ने हड़पने की जो साजिश रची है, अब ईडी से पूछताछ में उसका पर्दाफाश होने के डर से भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कारिंदे गांधी परिवार के इशारे पर राजभवन का घेराव कर रहे हैं. राठौड़ ने लिखा कि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख होते हैं. ऐसे में राजभवन का घेराव अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेता पिछले 4 दिनों से जनता को अपने हाल पर छोड़ कर गांधी परिवार की मिजाजपुर्सी में लगे हुए हैं, जो जनता के साथ धोखा है.
राठौड़ ने इस दौरान कांग्रेस को उसके किसान कर्जमाफी के वादे को भी याद दिलाया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. राठौड़ ने लिखा कि आज प्रदेश में सूदखोर माफिया पनपते हैं, जिनके मकड़जाल में फंसकर किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. राठौड़ ने करौली में किसान कमलाराम मीणा के आत्महत्या को सरकार के माथे पर कलंक बताया. वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
सांसद बालकनाथ का कांग्रेस सरकार पर हमला : अलवर सांसद बालक नाथ बृहस्पतिवार को बहरोड़ (Behror Visit of Alwar MP Balak Nath) क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रदेश को तो संभाल भी नहीं पा रही है. कभी विधायकों को खरीदने में लगी रहती है, कभी होटलों में कैद होती है और आज उनका एक नेता जो ईडी की कार्रवाई में फंसा है, उसे बचाने के चक्कर में राजस्थान की पूरी कांग्रेस पार्टी दिल्ली में जाकर बैठी है.