ETV Bharat / city

कांग्रेस ने ईवीएम पर फिर उठाए सवाल, अविनाश पांडे ने कहा- पहले चरण में आई थी कई शिकायतें

कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग के दिन कांग्रेस के वॉर रूम में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी. इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायतें शामिल थी.

कांग्रेस चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे
author img

By

Published : May 5, 2019, 6:13 PM IST

जयपुर. कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग के दिन कांग्रेस के वॉर रूम में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी. इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायतें शामिल थी. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम तीन से चार घंटे तक फेल रही. ऐसे में मतदाता घंटों तक लाइनों में खड़े रहे. कुछ इलाकों से ईवीएम के धीमे चलने की शिकायतें आई तो कई जगहों पर एक ही समय में ईवीएम बहुत ज्यादा धीमी होने की शिकायतें आई.

अविनाश पांडे ने इन शिकायतों को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इनका समाधान जरूरी है. ताकि वोटर बिना दिक्कत के वोट दे सके. अविनाश पांडे ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर भी एक शिकायत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन इस बार मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, वहीं कुछ मतदाताओं को सूची में नाम होने के बाद भी किसी तरह से वोट देने से रोका गया.

कांग्रेस ने ईवीएम मशीन पर फिर उठाए सवाल, अविनाश पांडे ने कहा- पहले चरण में आई थी कई शिकायतें

अविनाश पांडे ने बताया कि पहले चरण में 600 से ज्यादा शिकायतें हमने चुनाव आयोग को की थी, जिसमें से कुछ शिकायतों का समाधान आयोग कर पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को वोटर्स की मदद करनी चाहिए, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके.

जयपुर. कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग के दिन कांग्रेस के वॉर रूम में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी. इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायतें शामिल थी. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम तीन से चार घंटे तक फेल रही. ऐसे में मतदाता घंटों तक लाइनों में खड़े रहे. कुछ इलाकों से ईवीएम के धीमे चलने की शिकायतें आई तो कई जगहों पर एक ही समय में ईवीएम बहुत ज्यादा धीमी होने की शिकायतें आई.

अविनाश पांडे ने इन शिकायतों को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इनका समाधान जरूरी है. ताकि वोटर बिना दिक्कत के वोट दे सके. अविनाश पांडे ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर भी एक शिकायत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन इस बार मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, वहीं कुछ मतदाताओं को सूची में नाम होने के बाद भी किसी तरह से वोट देने से रोका गया.

कांग्रेस ने ईवीएम मशीन पर फिर उठाए सवाल, अविनाश पांडे ने कहा- पहले चरण में आई थी कई शिकायतें

अविनाश पांडे ने बताया कि पहले चरण में 600 से ज्यादा शिकायतें हमने चुनाव आयोग को की थी, जिसमें से कुछ शिकायतों का समाधान आयोग कर पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को वोटर्स की मदद करनी चाहिए, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके.

Intro:जयपुर। कांग्रेस ने फिर ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठाए हैं। पीसीसी में चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी इनमें ईवीएम मशीन को लेकर भी शिकायते शामिल थी अविनाश पांडे ने कहा कि कुछ इलाकों में ईवीएम तीन से चार घंटे तक फैल रही। घंटो तक मतदान करने के लिए मतदाता लाइनों में खड़े रहे। कहीं-कहीं ईवीएम धीमी हो जाती है और कई जगह तो एक ही समय में ईवीएम बहुत ज्यादा धीमी हो जाती है।


Body:अविनाश पांडेय ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और इसका समाधान जरूरी है। जिससे लोग बिना किसी दिक्कत के वोट कर सके। अविनाश पांडे ने कहा कि उनकी मतदाता सूची को लेकर भी एक शिकायत है उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में तो मतदान किया था लेकिन इस बार की मतदाता सूची में नाम नहीं है और कुछ जय ऐसे मतदाता है जिनके नाम तो मतदाता सूची में है लेकिन उनको किसी तरह से मतदान करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 600 से 700 शिकायत हमने चुनाव आयोग को की थी जिसमें से कुछ शिकायतों का समाधान आयोग कर पाया है उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मतदाताओं की मदद करनी चाहिए ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके। पांडे ने कहा कि 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बूथ पर मौजूद रहेंगे जो ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें इसका फायदा मिला था उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारा संगठन हमारे प्रतिनिधि हमारे कार्यकर्ता हमारे उम्मीदवार मुस्तैद होकर जनसंपर्क कर रहे हैं उससे लगता है कि एक विचारधारा जिसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है उसमें हमें सफलता प्राप्त होगी।


Conclusion:अविनाश पांडे ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आपा खो चुके हैं जिस तरह से पद की गरिमा होती है उसके अनुसार उत्तर नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी ने बोफोर्स मामले में राजीव गांधी का नाम लेकर बयान दिया उसकी हम निंदा करते हैं उन्होंने कहा कारगिल के युद्ध में बोफोर्स तोप ने अपना काम किया था और आज भी की देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा हथियार है। पांडे ने कहा कि देश के लिए बलिदान करने वाले व्यक्तियों का सम्मान नहीं कर सकते लेकिन कम से कम उनको अपमानित नहीं किया जाए। देश की जनता इसका विरोध करती है।
अरुण जेटली द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप के बारे में अविनाश पांडे ने कहा कि उनके आरोपों का जवाब राहुल गांधी ने दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि आज सरकार आपकी है अधिकारी आपके हैं किसी भी तरह की जांच करा लीजिये यदि जांच में आरोप सत्य निकलते हैं तो आप मुझे सजा दीजिये।

बाईट अविनाश पांडे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.