जयपुर. देश और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आम आदमी की जद से बाहर होती जा रही है. जिस पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता खोई थी, आज वहीं पेट्रोल डीजल मोदी सरकार के सामने भी चुनौती बन गया है. डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 29 जून को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी.
इससे पहले शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन रैली निकाली गई. इस दौरान अनोखे तरीके से ओबीसी प्रकोष्ठ ने विरोध यात्रा निकाला. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेस मुख्यालय के नजदीक पुतला भी फूंका गया. इस दौरान एकबारगी पुलिस की ओर से परमिशन नहीं होने के चलते इस प्रदर्शन में कुछ रुकावट भी आई. हालांकि बाद में पुलिस ने इसकी परमिशन दे दी.
पढ़ें- जयपुरः संभागीय आयुक्त ने कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन किया रवाना
पेट्रोल डीजल के दामों में पिछले 17 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दोनों में करीबन 10 रुपए प्रति लीटर तक भाव बढ़ने का असर अब बाजार में और आम उपभोक्ताओं पर नजर आने लग गया है. वहीं ट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से बाजार में हर वस्तु के दाम बढ़ने शुरू हो गए है.
ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है. ऐसे में हर वस्तु में दाम बढ़ने लगे है. जिससे बाजार में हर वस्तु महंगी होती जा रही है, जिसके कारण सीधे आम जनता प्रभावित हो रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की.