जयपुर. दिन में शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी के हुए धरने के बाद रात को मुख्यमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर विधायक गणों की बैठक और डिनर आयोजित किया गया. इस दौरान कोई बैठक में सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास बैठे और ऐसी तस्वीर आज दिन में दूसरी बार नजर आई है. जब सुबह कांग्रेस के धरने में भी दोनों नेता साथ बैठे थे.
मंच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य सचेतक महेश जोशी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को सम्बोधित करते हुए आज के धरने की कामयाबी पर सभी विधायकों मंत्रियों को बधाई दी. सीएम ने कहा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. कांग्रेस ओर 5 से 11 जनवरी तक चलेगा प्रदेश में किसान संवाद अभियान. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ कर किसानों की मांग माननी होगी.
यह भी पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन निदेशालय में हुई अहम बैठक, सभी संभागों में भेजी गई रिस्पॉन्स टीम
वहीं बैठक में विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के सामने कोरोना काल मे विधायक कोष पर लगी रोक हटाने की मांग उठाई, तो निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की. वहीं इस बैठक में बैठक में बिजली का मुद्दा उठा और विधायकों ने वीसीआर को बंद करने की मांग के साथ ही किसानों को दिन में बिजली देने की मांग की है.