ETV Bharat / city

सियासी ड्रामाः हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे के बीच विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रही कांग्रेस, जानें क्या है वजह - rajasthan rajyasabha election updates

राजस्थान में राज्यसभा की रणभेरी बज चुकी है. हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने और कुछ निर्दलीय विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया था. लेकिन होटल की व्यवस्था ठीक नहीं होने के चलते अब उन्हें दूसरे रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेट, राज्यसभा चुनाव 2020, rajyasabha election 2020, rajasthan rajyasabha election updates
विधायकों को किया दूसरे होटल किया जाएगा शिफ्ट
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 12:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की सियासत इतनी गरमा गई थी कि कांग्रेस को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तक करनी पड़ी. कांग्रेस के सभी विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया गया था. लेकिन अब नया मामला यह सामने आया है कि इन होटलों में विधायकों के रहने की कोई भी सुचारू व्यवस्था नहीं की गई है.

विधायकों को किया दूसरे होटल किया जाएगा शिफ्ट

दरअसल, राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों पर चुनाव से नौ दिन पहले ही इन विधायकों को लेकर शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया था. लेकिन अब इन्हें शिफ्ट किया जा रहा है. निर्दलीय विधायकों समेत करीब 110 विधायकों को जयपुर के दिल्ली रोड स्थित इस रिसॉर्ट में ठहराया गया था. लेकिन होटल में कोई व्यवस्था नहीं होने से विधायक धीरे-धीरे अपने घर लौटते जा रहे हैं. बीते 2 दिनों से कांग्रेस के विधायकों को रिसोर्ट शिव विलास में ही रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन ज्यादातर विधायक अपने घर निकल गए.

यह भी पढे़ं- राजस्थान सियासी ड्रामाः सीएम गहलोत दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हॉर्स ट्रेडिंग पर कर सकते हैं खुलासा

बता दें कि यह रिसोर्ट लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से बंद था. ऐसे में ना तो रिसोर्ट की एसी सही से काम कर रही है और ना ही अन्य सुविधाएं विधायकों को मुहैया करवाई गई हैं. जिससे विधायकों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिसे रोकने के लिए सरकार ने अब निर्णय लिया है कि सभी विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट की जगह जेडब्ल्यू मैरियट में शिफ्ट किया जाएगा.

दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी राजस्थान कांग्रेस

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के पल पल बदलते समीकरण के बीच आज राजस्थान कांग्रेस दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में विधायकों से जुड़े बहुत सारे खुलासे हो सकते हैं.

बता दें, राजस्थान की तीन राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. ऐसे में प्रत्येक उम्मीदवार को 51-51 वोटों की जरूरत होगी. वहीं, कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवार खड़ें किए हैं तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी दो उम्मीदवार मैदान में उतारें हैं.

जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की सियासत इतनी गरमा गई थी कि कांग्रेस को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तक करनी पड़ी. कांग्रेस के सभी विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया गया था. लेकिन अब नया मामला यह सामने आया है कि इन होटलों में विधायकों के रहने की कोई भी सुचारू व्यवस्था नहीं की गई है.

विधायकों को किया दूसरे होटल किया जाएगा शिफ्ट

दरअसल, राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों पर चुनाव से नौ दिन पहले ही इन विधायकों को लेकर शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया था. लेकिन अब इन्हें शिफ्ट किया जा रहा है. निर्दलीय विधायकों समेत करीब 110 विधायकों को जयपुर के दिल्ली रोड स्थित इस रिसॉर्ट में ठहराया गया था. लेकिन होटल में कोई व्यवस्था नहीं होने से विधायक धीरे-धीरे अपने घर लौटते जा रहे हैं. बीते 2 दिनों से कांग्रेस के विधायकों को रिसोर्ट शिव विलास में ही रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन ज्यादातर विधायक अपने घर निकल गए.

यह भी पढे़ं- राजस्थान सियासी ड्रामाः सीएम गहलोत दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हॉर्स ट्रेडिंग पर कर सकते हैं खुलासा

बता दें कि यह रिसोर्ट लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से बंद था. ऐसे में ना तो रिसोर्ट की एसी सही से काम कर रही है और ना ही अन्य सुविधाएं विधायकों को मुहैया करवाई गई हैं. जिससे विधायकों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिसे रोकने के लिए सरकार ने अब निर्णय लिया है कि सभी विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट की जगह जेडब्ल्यू मैरियट में शिफ्ट किया जाएगा.

दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी राजस्थान कांग्रेस

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के पल पल बदलते समीकरण के बीच आज राजस्थान कांग्रेस दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में विधायकों से जुड़े बहुत सारे खुलासे हो सकते हैं.

बता दें, राजस्थान की तीन राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. ऐसे में प्रत्येक उम्मीदवार को 51-51 वोटों की जरूरत होगी. वहीं, कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवार खड़ें किए हैं तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी दो उम्मीदवार मैदान में उतारें हैं.

Last Updated : Jun 12, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.