जयपुर. कोरोना काल में प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार छिन गया, तो सैकड़ों लोग बेघर हो गए. यही नहीं राज्य सरकार ने संजीदगी दिखाते हुए विधायक कोष पर रोक लगाते हुए किसी को भूखा नहीं सोने देने की मुहिम छेड़ी. लेकिन राज्यसभा चुनाव में राज्य सरकार की यही संजीदगी धरी की धरी रह गई. जब 100 से ज्यादा विधायकों को फाइव स्टार होटल में रुकवाकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. यह पैसा उस वक्त बहाया जा रहा है, जब प्रदेश संकट काल से गुजर रहा है.
दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन से सजी आलीशान इमारत में बना भव्य JW मैरियट रिसोर्ट इन विधायकों के लिए किसी लग्जरी जिंदगी जीने से कम नहीं है. कड़ी सुरक्षा के बीच विधायकों को यहां रुकवाया गया है, जहां अंदर मीडिया को भी एंट्री नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत विधायकों के उन रॉयल कमरों तक पहुंचा, जहां विधायकों को रुकवाया गया है. इस फाइव स्टार रिसोर्ट में विधायकों को रॉयल रूम में पूल, स्पा से लेकर सभी सुविधाएं मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत
वहीं इस एक रॉयल गेस्ट रूम में यदि कोई आम आदमी रुके तो एक दिन की कीमत 17,700 रुपए है, जिसमें ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी शामिल है. ऐसे में इस रिसोर्ट में 125 के करीब कांग्रेसी विधायक, निर्दलीय विधायक और कांग्रेसी नेता ठहरे हुए है. जो कि 19 जून राज्यसभा चुनाव तक यहीं रुकेंगे और रिसोर्ट में लग्जरी लाइफ एन्जॉय करेंगे. जहां इन नेताओं पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च होगा. ऐसे में आर्थिक खतरों से जूझ रही राज्य सरकार पर ये अतिरिक्त भार है.