जयपुर. राजाखेड़ा से कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा (Congress MLA Rohit Bohra) ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी ही सरकार को बजट घोषणा में किया जाए उस वादे की याद दिलाई, जिस पर 6 महीने बाद भी कोई काम नहीं हुआ. शून्यकाल में बोहरा ने राजाखेड़ा में नया रीको इंडस्ट्री एरिया खोलने की बजट घोषणा पर अब कोई काम नहीं हो पाने का मामला उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई.
रोहित बोहरा ने नियम 295 के तहत सदन में यह मामला उठाते हुए कहा कि सरकार ने बजट में मेरे विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा में नया रीको इंडस्ट्री एरिया खोलने का प्रस्ताव रखा था लेकिन 6 माह बाद भी इस घोषणा पर कोई काम नहीं हुआ. आलम यह है कि रीको इंडस्ट्री एरिया के लिए अब तक जमीन भी चिन्हित नहीं की गई. जबकि यह क्षेत्र आगरा से बहुत कम दूरी पर है. ऐसे में आगरा और प्रदेश के आसपास के जिलों के कई व्यापारी यहां अपना व्यवसाय लगाने के लिए लालायित है.
यह भी पढ़ें. सदन में उठा मालपुरा में पलायन का मामला, विधायक ने कहा- जमीनी जिहाद रोकने के लिए सरकार बनाएं ठोस कानून
रोहित बोहरा ने सरकार से आग्रह किया कि वे इस घोषणा को पूरा करने के लिए जल्दी ही इस दिशा में काम शुरू करें और जल्द से जल्द जमीन चिंहित करे. जिससे यहां उद्योग-धंधे लग पाए.
इन्होंने भी रखी ये मांग
शून्यकाल में पिलानी से विधायक जेपी चंदेलिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों में भूमिगत जल निम्न स्तर पर जाने की बात उठाई. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि चौधरी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से क्षेत्र को जोड़ने के लिए जल्द ही 7649 करोड़ की डीपीआर पर क्रियान्वयन शुरू किया जाए. शून्यकाल में ही सदन में अनुपूरक अनुदान साल 2021 बारिश की मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई.