ETV Bharat / city

प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर रफीक खान का पलटवार, कहा- बयान मानसिक दिवालियापन की पहचान

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 5:47 PM IST

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक रफीक खान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं की ओर से हाल में दिए गए बयानों पर पलटवार किया.

विधायक रफीक खान का बयान, Statement of MLA Rafiq Khan
कांग्रेस विधायक रफीक खान

जयपुर. अलवर सांसद और भाजपा नेताओं की ओर से प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति पर दिए गए बयानों पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह बयान उनकी मानसिक दिवालियापन की ओर इशारा करता है. रफीक खान ने यह बात विधानसभा कार्यवाही के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

पढ़ेंः सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को समुदाय विशेष विहीन बनाने का चल रहा काम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति होने के भाजपा नेताओं का बयान उनके मानसिक दिवालियापन की ओर इशारा करता है. कोरोना की विकट परिस्थिति से पूरा देश और दुनिया गुजरी है और ऐसी परिस्थिति में प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है. इसके लिए उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहिए. धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर गहलोत सरकार ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.

भाजपा नेताओं के बयान पर रफीक खान का पलटवार

रफीक खान ने कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत से डोरे डाले और पूरा चुनाव जाति के आधार पर लड़ा. नतीजा सबके सामने है. इनकी एक नही चलने वाली, चाहे कैसी भी विकृत मानसिकता से बयान दे दें. जनता सब जानती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने वैक्सीन देने में बहुत देरी की इसके बावजूद वैक्सीनेशन में राजस्थान पहले और दूसरे नंबर पर रहा है.

कोरोना वैक्सीन की जितनी भी डोज आई, वह एक या दो दिन में सभी के लगा दी गई. उसी का नतीजा है कि कोरोना लगभग खत्म हो गया है और एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसका क्रेडिट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को जाता है. हमने कभी इस बात को तवज्जो नहीं दी कि कौन किस जाति और धर्म का है?.

मालपुरा से जाति विशेष के लोगों के पलायन करने के सवाल पर विधायक रफीक खान ने कहा यदि ऐसा मामला है तो सरकार को बताना चाहिए. सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. भाजपा को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ एक मुद्दा चाहिए होता है. उन्होंने कहा कि जब मैं स्पीच देने के लिए खड़ा होता हूं तो मुझ पर भी आरोप लगाए जाते हैं. हाल ही में मेरे विधानसभा क्षेत्र में 3 पंचायत समिति में चुनाव हुए जिसमें से दो पर कांग्रेस जीती और एक पर कांग्रेस को हार मिली. वहां जनता ने भाजपा को जवाब दिया है. रफीक खान ने कहा कि वे जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करते हैं. भाजपा नेताओं को महंगाई कम करने और विकास की बात करनी चाहिए.

पढ़ें- 'अपने' ही विधायक ने लगाया Honey Trap का आरोप, पूछा सवाल तो मंत्री खाचरियावास बोले- No Comments!

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना क्यों आया ? रफीक खान ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद करने को कहा था तब भाजपा नेता ट्रंप की चंपी में व्यस्त थे. उसके आगे पीछे घूमते रहे, मध्य प्रदेश की सरकार बनाने में व्यस्त हो गए. इस दौरान कोरोना देश में प्रवेश कर गया. इन्हें देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. आज प्लानिंग कमीशन का अता पता नहीं है. रफीक खान ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि फिर भी कुछ समझ नहीं आता है, अशोक गहलोत से सिखों और उनका अनुसरण करो.

जयपुर. अलवर सांसद और भाजपा नेताओं की ओर से प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति पर दिए गए बयानों पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह बयान उनकी मानसिक दिवालियापन की ओर इशारा करता है. रफीक खान ने यह बात विधानसभा कार्यवाही के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

पढ़ेंः सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को समुदाय विशेष विहीन बनाने का चल रहा काम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति होने के भाजपा नेताओं का बयान उनके मानसिक दिवालियापन की ओर इशारा करता है. कोरोना की विकट परिस्थिति से पूरा देश और दुनिया गुजरी है और ऐसी परिस्थिति में प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है. इसके लिए उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहिए. धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर गहलोत सरकार ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.

भाजपा नेताओं के बयान पर रफीक खान का पलटवार

रफीक खान ने कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत से डोरे डाले और पूरा चुनाव जाति के आधार पर लड़ा. नतीजा सबके सामने है. इनकी एक नही चलने वाली, चाहे कैसी भी विकृत मानसिकता से बयान दे दें. जनता सब जानती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने वैक्सीन देने में बहुत देरी की इसके बावजूद वैक्सीनेशन में राजस्थान पहले और दूसरे नंबर पर रहा है.

कोरोना वैक्सीन की जितनी भी डोज आई, वह एक या दो दिन में सभी के लगा दी गई. उसी का नतीजा है कि कोरोना लगभग खत्म हो गया है और एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसका क्रेडिट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को जाता है. हमने कभी इस बात को तवज्जो नहीं दी कि कौन किस जाति और धर्म का है?.

मालपुरा से जाति विशेष के लोगों के पलायन करने के सवाल पर विधायक रफीक खान ने कहा यदि ऐसा मामला है तो सरकार को बताना चाहिए. सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. भाजपा को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ एक मुद्दा चाहिए होता है. उन्होंने कहा कि जब मैं स्पीच देने के लिए खड़ा होता हूं तो मुझ पर भी आरोप लगाए जाते हैं. हाल ही में मेरे विधानसभा क्षेत्र में 3 पंचायत समिति में चुनाव हुए जिसमें से दो पर कांग्रेस जीती और एक पर कांग्रेस को हार मिली. वहां जनता ने भाजपा को जवाब दिया है. रफीक खान ने कहा कि वे जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करते हैं. भाजपा नेताओं को महंगाई कम करने और विकास की बात करनी चाहिए.

पढ़ें- 'अपने' ही विधायक ने लगाया Honey Trap का आरोप, पूछा सवाल तो मंत्री खाचरियावास बोले- No Comments!

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना क्यों आया ? रफीक खान ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद करने को कहा था तब भाजपा नेता ट्रंप की चंपी में व्यस्त थे. उसके आगे पीछे घूमते रहे, मध्य प्रदेश की सरकार बनाने में व्यस्त हो गए. इस दौरान कोरोना देश में प्रवेश कर गया. इन्हें देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. आज प्लानिंग कमीशन का अता पता नहीं है. रफीक खान ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि फिर भी कुछ समझ नहीं आता है, अशोक गहलोत से सिखों और उनका अनुसरण करो.

Last Updated : Sep 15, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.