बालोतरा: जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बेटियां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. कार में एक परिवार सवार था. जो शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था.
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाड़मेर से जोधपुर जा रही एक कार ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार एक ही परिवार के चार लोग अंदर फंस गए.
पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस की गाड़ी और निजी वाहनों से घायलों को आनन फानन में नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर चिकित्सकों ने बाड़मेर निवासी हनुमान प्रसाद सोनी (48) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी दो बेटियां नेहा (22), हिमांशी (21) और बेटे अक्षय (25) को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बाड़मेर निवासी यह परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.