जयपुर: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर और एक दलाल को परिवादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. एजेंसी की ओर से गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में यह कार्रवाई की गई. जिसकी जानकारी गुरुवार को सार्वजनिक की गई है.
दरअसल, सीबीआई की ओर से आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर बताया कि एजेंसी ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर आदर्श योगी और दलाल केशव को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने एक क्लिनिक के खिलाफ शिकायत का निस्तारण करने के बदले परिवादी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इंस्पेक्टर ने परिवादी से दलाल के जरिए रुपए लिए. जैसे ही दलाल ने रुपए लिए एजेंसी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में इंस्पेक्टर को भी धर दबोचा.
पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़े गए रामगढ़ थाने के एसआई व हेड कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित
सीबीआई ने दर्ज किया 20 लाख मांगने का केस: इस बयान में बताया गया है कि सीबीआई ने 20 नवंबर, 2024 को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ 20 लाख रुपए मांगने का केस दर्ज किया था. यह राशि परिवादी के क्लिनिक के खिलाफ शिकायत को निपटाने के लिए मांगी गई थी. इस पर सीबीआई ने छापेमारी कर परिवादी से इंस्पेक्टर आदर्श योगी के लिए रिश्वत के तीन लाख रुपए लेते दलाल केशव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: रिश्वत के तीनों आरोपियों को एसीबी ने किया न्यायालय में पेश, 22 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
इंस्पेक्टर के ऑफिस और घर पर तलाशी अभियान: दलाल को रंगे हाथ पकड़ने के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर आदर्श योगी को भी सीबीआई ने दबोच लिया. सीबीआई ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर के कार्यालय और चित्तौड़गढ़ व बीकानेर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया है. इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं. इस मामले में सीबीआई की ओर से अग्रिम अनुसंधान और दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है.