ETV Bharat / city

पायलट के 'रायचंद' ही उन्हें धोखा देने वाले, वरना आज उनके साथ 45 विधायक होते- प्रशांत बैरवा

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच गहलोत समर्थक विधायक प्रशांत बैरवा ने पायलट को लेकर एक बड़ा बयान दिया. विधायक ने कहा कि पायलट ने जिन पर भरोसा किया, वही धक्का देने वाले थे. वहीं बैरवा ने ये भी कहा कि पायलट के शुभचिंतक यहां भी हैं.

congress MLA prashant bairwa, राजस्थान में सियासी घमासान
प्रशांत बैरवा का पायलट को लेकर बयान
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:56 AM IST

जैसलमेर. कांग्रेस के एक विधायक ने सचिन पायलट को राय देने वालों को 'गलत' लोग बताया और कहा कि पायलट ने जिन पर भरोसा किया वे सबसे पहले धक्का देने वाले लोगों में से हैं. इन लोगों के लिए 'जयचंद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि इस सारे खेल के पीछे भाजपा का हाथ है.

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने एक टिवी चैनल को दिए साक्षात्कार में गुरुवार को कहा कि 'बेहतर यही होता कि वह (पायलट) हम जैसे लोगों की भी थोड़ी राय ले लेते. तो मैं समझता हूं कि वहां 19 लोग नहीं, उनके वहां 40 लोग हो सकते थे. 45 लोग हो सकते थे, मगर हमसे उन्होंने ढंग से राय नहीं ली.'

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व से नाराज होकर अलग हुए पायलट खेमे में कुल 19 विधायक हैं. कांग्रेस व अन्य समर्थक विधायक यहां जैसलमेर के एक होटल में रुके हैं, जिनमें बैरवा भी शामिल हैं. बैरवा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि खेल को कोई और पलट रहा है. उन (पायलट) की टीम बहुत बड़ी है, उनको यही अंदाजा नहीं था. उन्होंने भरोसा जिन पर किया, वे सबसे पहले धक्का देने वालों में से हैं.' इसके साथ ही उन्होंने पायलट को राय देने वालों की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'जयचंद' करार दिया.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सियासी संकट: बैकफुट पर गहलोत सरकार! अगस्त के दो दिन महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा 'उनके शुभचिंतक यहां भी हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे. हम सौ प्रतिशत कांग्रेस को वोट करेंगे. मगर धक्का देने वालों में से नहीं हैं. उन (पायलट) की टीम में जो रायचंद और रायबहादुर थे, वे अब जयचंद हो गए हैं.'

बैरवा ने कहा, 'सौ प्रतिशत वहां पर एक दो रायचंद रायबहादुर थे, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन यह बात बिलकुल साफ करना चाहता हूं कि जो रायचंद रायबहादुर थे, वे सबसे पहले उन्हें छोड़कर हमारे पास आएंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का एक दिन भंडाफोड़ हो जाएगा. बैरवा ने आरोप लगाया कि विधायकों के असंतोष वाले इस सारे प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ है.

यह भी पढ़ें. आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

वहीं विधायक बैरवा ने कहा, 'भाजपा का अगर हाथ नहीं होता तो पायलट खेमे के विधायक गुड़गांव में हरियाणा पुलिस के संरक्षण में नहीं होते. पर्दे के पीछे भाजपा वाले लोग हैं. वे बागी विधायक वापस आना चाह रहे हैं हमारे पास लेकिन उन्हें रोक जा रहा है.

जैसलमेर. कांग्रेस के एक विधायक ने सचिन पायलट को राय देने वालों को 'गलत' लोग बताया और कहा कि पायलट ने जिन पर भरोसा किया वे सबसे पहले धक्का देने वाले लोगों में से हैं. इन लोगों के लिए 'जयचंद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि इस सारे खेल के पीछे भाजपा का हाथ है.

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने एक टिवी चैनल को दिए साक्षात्कार में गुरुवार को कहा कि 'बेहतर यही होता कि वह (पायलट) हम जैसे लोगों की भी थोड़ी राय ले लेते. तो मैं समझता हूं कि वहां 19 लोग नहीं, उनके वहां 40 लोग हो सकते थे. 45 लोग हो सकते थे, मगर हमसे उन्होंने ढंग से राय नहीं ली.'

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व से नाराज होकर अलग हुए पायलट खेमे में कुल 19 विधायक हैं. कांग्रेस व अन्य समर्थक विधायक यहां जैसलमेर के एक होटल में रुके हैं, जिनमें बैरवा भी शामिल हैं. बैरवा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि खेल को कोई और पलट रहा है. उन (पायलट) की टीम बहुत बड़ी है, उनको यही अंदाजा नहीं था. उन्होंने भरोसा जिन पर किया, वे सबसे पहले धक्का देने वालों में से हैं.' इसके साथ ही उन्होंने पायलट को राय देने वालों की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'जयचंद' करार दिया.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सियासी संकट: बैकफुट पर गहलोत सरकार! अगस्त के दो दिन महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा 'उनके शुभचिंतक यहां भी हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे. हम सौ प्रतिशत कांग्रेस को वोट करेंगे. मगर धक्का देने वालों में से नहीं हैं. उन (पायलट) की टीम में जो रायचंद और रायबहादुर थे, वे अब जयचंद हो गए हैं.'

बैरवा ने कहा, 'सौ प्रतिशत वहां पर एक दो रायचंद रायबहादुर थे, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन यह बात बिलकुल साफ करना चाहता हूं कि जो रायचंद रायबहादुर थे, वे सबसे पहले उन्हें छोड़कर हमारे पास आएंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का एक दिन भंडाफोड़ हो जाएगा. बैरवा ने आरोप लगाया कि विधायकों के असंतोष वाले इस सारे प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ है.

यह भी पढ़ें. आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

वहीं विधायक बैरवा ने कहा, 'भाजपा का अगर हाथ नहीं होता तो पायलट खेमे के विधायक गुड़गांव में हरियाणा पुलिस के संरक्षण में नहीं होते. पर्दे के पीछे भाजपा वाले लोग हैं. वे बागी विधायक वापस आना चाह रहे हैं हमारे पास लेकिन उन्हें रोक जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.