जयपुर. कोरोना संक्रमण की लगातार भयानक होती दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू किया है. इसके चलते शनिवार को जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय पर ताले लटके रहे. लेकिन नागौर जिले के डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक चेतन डूडी ने न केवल कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई बल्कि अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार किया.
दरअसल, विधायक चेतन डूडी की मौजूदगी में आज शनिवार को मौलासर के निकटवर्ती गांव भोपजी का बास में शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कोविड गाइड लाइन और कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ी.
हालांकि विधायक डूडी ने मास्क लगाया हुआ था लेकिन शारीरिक दूरी संबंधी गाइड लाइन की पालना होती नहीं दिखी. इस कार्यक्रम की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि फीता काटते समय विधायक डूडी और अन्य अतिथि बिलकुल सटकर खड़े हैं. जबकि कुछ लोगों ने तो मास्क तक नहीं पहना हुआ है. वहीं, कई लोग कार्यक्रम में बिना मास्क बैठे दिखे. अब इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.