जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस नेताओं की सभा का आयोजन होगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार 'लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' अभियान के तहत होने वाली सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन के साथ ही कई प्रमुख नेता संबोधित करेंगे.
पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
सोमवार को कांग्रेस द्वारा राजभवन के घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन राजस्थान में इस कार्यक्रम को रोक दिया गया. क्योंकि प्रदेश सरकार ने राजभवन में 31 जुलाई से विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भेजा है. जिस पर राज्यपाल का निर्णय आना है. ऐसे में सोमवार को होने वाली सभा को राज्यपाल पर बाहरी रूप से दबाव बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. सभा में एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल, तरुण कुमार और देवेंद्र यादव के साथ ही काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस व अन्य विधायक मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि सभा उसी होटल में की जा रही है, जहां कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है.
गहलोत ने ली कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समीक्षा बैठक ली. इसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित चिकित्सा विभाग से जुड़े प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए. वहीं स्वास्थ्य महकमे को कोरोना की रिकवरी रेट बढ़ाई जाने को लेकर आवश्यक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए.