जैसलमेर. जिले के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट सहित बागी विधायकों के खिलाफ पार्टी आलाकमान से एक स्वर में कार्रवाई करने की मांग की गई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जिस तरीके से पार्टी से बगावत की गई है उसके बाद पार्टी में उनकी कोई जगह नहीं है. ऐसे में आलाकमान उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सभी ने करतल ध्वनि से शांति धारीवाल के प्रस्ताव का समर्थन किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे भाजपा को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा सभी विधायकों का पहला और आखिरी लक्ष्य होना चाहिए. कांग्रेस की सरकार जनहित की सरकार है. प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ना केवल हम कोरोना की जंग में जीतेंगे, बल्कि राजनीतिक जंग में भी विरोधियों को परास्त करेंगे.
पढ़ें- जोधपुर में हुई पाक हिंदू विस्थापितों की मौत पर राजे और पूनिया ने खड़े किए सवाल
बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला ने भी विधायकों की एकजुटता की सराहना की. दोनों नेताओं ने कहा कि पार्टी आलाकमान को वर्तमान घटनाक्रम के बारे में पूरी तरह से अवगत कराया जा रहा है. बागी विधायकों को मनाने या वापसी की कोई कोशिश नहीं की जा रही है. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने विधायकों ने आलाकमान से पायलट कैम्प के बागी विधायकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.