जयपुर. राजधानी के रिसोर्ट ब्यूना विस्ता में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और हरीश रावत पहुंच गए हैं और होटल ट्री हाउस में रुके बाकी विधायक भी कुछ ही देर में रिसोर्ट ब्यूना विस्ता पहुंचेंगे. जहां पर इन सभी विधायकों के साथ मुकुल वासनिक और हरीश रावत बैठकर चर्चा करेंगे और राज्यसभा के लिए जो नामांकन पत्रों पर प्रस्तावकों के हस्ताक्षर लेंगे.
जानकारी के अनुसार 16 मार्च को होने विधानसभा सत्र को लेकर भी विधायकों से चर्चा की जाएगी. विधायक होटल ब्यूना विस्ता में बैठ कर ही आगे की रणनीति बनाएंगे. बता दें बुधवार को जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों को लेने विमानतल पर पहुंचे थे.
पढ़ें- मध्य प्रदेश से जयपुर आए कांग्रेसी विधायक रिसॅार्ट में आराम फरमाते नजर आए, जा सकते हैं घूमने
बता दें मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठा पटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाया गया. जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसोर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है.