ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने मीडिया से क्या कुछ कहा, देखें यहां...

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद अब राजस्थान का सियासी संकट लगभग खत्म हो गया है. इसी कड़ी में अब जैसलमेर से कांग्रेस नेता और विधायकों की भी जयपुर वापसी हो गई है. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए किस नेता ने क्या कहा. इसके लिए देखें पूरी खबर...

Congress leaders statement, Congress MLA reached Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहा है सियासी संकट अब लगभग खत्म हो गया है. बुधवार को जैसलमेर से चार्टर विमान के जरिए कांग्रेस विधायक जयपुर आए हैं. जिनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे भी जयपुर लौट आए हैं. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली.

मीडिया से मुखातिब होते कांग्रेस के नेता

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस के विधायकों और नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. विधायक संयम लोढ़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो बात पहले बोली है उसे रिपीट करने का कोई अर्थ नहीं है, सभी एक परिवार के हिस्से हैं, सभी को काम करना चाहिए. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वह दोबारा से होटल में जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हम सब लोग एक साथ हैं और फिर विधायक दल की बैठक भी होनी है. ऐसे में सब लोग इकट्ठा रहेंगे और बैठक में शामिल भी रहेंगे.

मीडिया से बातचीत करते संयम लोढ़ा और प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें- प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सभी विधायक भी कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे. वहीं, विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे थे, वह बिल्कुल विफल हो गए हैं. इसके साथ ही प्रताप सिंह खाचरियावास को ED के द्वारा नोटिस दिया गया है. जिसे लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरों सिंह शेखावत के भाई हैं. उन्होंने मेरे साथ मेरे पिता और भाई को नोटिस दिए हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. इस दौरान जयपुर एयपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो बागी विधायक गए थे, वह भी हमारे भाई हैं. ऐसे में उनके साथ पुराने तरीके से ही व्यवहार किया जाएगा.

पढ़ें- पायलट...पार्टी...पांडे, अब नरमी के साथ स्वागत की तैयारी

इस दौरान कुछ विधायकों ने कहा कि हाईकमान जैसा फैसला करेगा, वह फैसला हम सबको मानना है. मीडिया से बातचीत के बाद सभी विधायक और कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से होटल फेयरमाउंट के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मुख्यमंत्री विधायकों के साथ जयपुर नहीं आए हैं.

जयपुर. प्रदेश में चल रहा है सियासी संकट अब लगभग खत्म हो गया है. बुधवार को जैसलमेर से चार्टर विमान के जरिए कांग्रेस विधायक जयपुर आए हैं. जिनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे भी जयपुर लौट आए हैं. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली.

मीडिया से मुखातिब होते कांग्रेस के नेता

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस के विधायकों और नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. विधायक संयम लोढ़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो बात पहले बोली है उसे रिपीट करने का कोई अर्थ नहीं है, सभी एक परिवार के हिस्से हैं, सभी को काम करना चाहिए. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वह दोबारा से होटल में जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हम सब लोग एक साथ हैं और फिर विधायक दल की बैठक भी होनी है. ऐसे में सब लोग इकट्ठा रहेंगे और बैठक में शामिल भी रहेंगे.

मीडिया से बातचीत करते संयम लोढ़ा और प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें- प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सभी विधायक भी कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे. वहीं, विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे थे, वह बिल्कुल विफल हो गए हैं. इसके साथ ही प्रताप सिंह खाचरियावास को ED के द्वारा नोटिस दिया गया है. जिसे लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरों सिंह शेखावत के भाई हैं. उन्होंने मेरे साथ मेरे पिता और भाई को नोटिस दिए हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. इस दौरान जयपुर एयपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो बागी विधायक गए थे, वह भी हमारे भाई हैं. ऐसे में उनके साथ पुराने तरीके से ही व्यवहार किया जाएगा.

पढ़ें- पायलट...पार्टी...पांडे, अब नरमी के साथ स्वागत की तैयारी

इस दौरान कुछ विधायकों ने कहा कि हाईकमान जैसा फैसला करेगा, वह फैसला हम सबको मानना है. मीडिया से बातचीत के बाद सभी विधायक और कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से होटल फेयरमाउंट के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मुख्यमंत्री विधायकों के साथ जयपुर नहीं आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.