जयपुर. भाजपा पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने गए कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी एहतियातन क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी, कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा, सचिव प्रशांत शर्मा, राजेश चौधरी और पीसीसी सदस्य अखिलेश अत्री क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद उनके पीए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जहां भाजपा के नेताओं ने अपने कोरोना टेस्ट करवाए हैं तो वहीं कई भाजपा के नेता क्वॉरेंटाइन भी हो गए हैं. इसका असर केवल भाजपा पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के भी कई नेताओं पर पड़ा है. कांग्रेस पार्टी के भी 6 से अधिक नेता एतिहायत के तौर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.
दरअसल, पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद भाजपा कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई नेता पहुंचे थे. जिनमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के संगठन महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रशांत शर्मा, कांग्रेस सचिव राजेश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अखिलेश अत्रि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें. पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच TWITTER वॉर, देवनानी बोले- डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान
जैसे ही कांग्रेस नेताओं को पंडित भंवर लाल शर्मा के पीए के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. उसके बाद ही यह तमाम नेता भी एतिहायत के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. हालांकि, किसी तरह के लक्षण नहीं होने के चलते ही नेताओं का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है. ये सभी केवल एतिहायत के तौर पर क्वॉरेंटाइन हुए हैं.