जयपुर. देश आज होली के रंगों में सरोबार है, लेकिन इस बार लगातार दूसरे साल होली पर कोरोना की नजर लगी हुई है. यही कारण है कि इस बार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने जनता के साथ होली खेलने से दूरी बना ली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हों या कांग्रेस के अन्य नेता, हर कोई इस बार होली पर अपने समर्थकों से दूर हैं.
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा होली के रंगों में रंगे नजर आने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस बार आम जनता के साथ होली नहीं खेलेंगे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना को हराना है. ऐसे में होली के दिन हमें केवल अपने परिवार के साथ ही होली खेलना चाहिए.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना खतरनाक बीमारी है, उन्हें भी कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. एक बार फिर कोरोना बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.
पढ़ें- धुलंडी पर शाम 4 से 10 बजे तक की अनुमति बहु संख्यक समाज की भावनाओं से मजाक है: अरुण चतुर्वेदी
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अपने परिवार के साथ होली मनाएं और साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी अपील की कि वह इस बार उनके घर पर होली खेलने में आएं, ताकि कोरोना की बीमारी से लड़ा जा सके.