जयपुर. कांग्रेस के चिंतन शिविर के समापन के बाद महेश जोशी ने बजट सत्र को लेकर कहा कि बजट सत्र में प्रतिपक्ष के हर बात और रणनीति का जवाब देने के लिए तैयार हैं. बीजेपी केवल नॉन इश्यू को इश्यू बनाने का काम कर रही है. आमेर में दिल्ली रोड स्थित होटल लीला पैलेस में आयोजित कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. शिविर समाप्त होने के बाद सभी विधायक और मंत्री होटल से रवाना हो गए.
कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बताया कि चिंतन शिविर में सभी 25 विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी. इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की गई. किस तरह से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं, इसको लेकर भी बातचीत हुई. चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. बजट सत्र में प्रतिपक्ष के हर बात और रणनीति का जवाब देने को तैयार हैं. कांग्रेस सरकार को सवा 3 साल हो गए हैं. एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई बात नहीं है.
जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में रीट को लेकर जो फैसला लिया था, इससे बेहतर कोई हो नहीं सकता था. युवाओं की मांग को देखते हुए रीट में पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है. रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द भी किया गया है. रीट लेवल वन में किसी प्रकार की समस्या (Mahesh Joshi on REET Paper leak case) नहीं थी, उसको मान्य किया गया है. जोशी के पास मुख्य सचेतक के साथ ही कैबिनेट मंत्री का पद भी है. मौजूदा विधानसभा सत्र में महेश जोशी धोरी जिम्मेदारी संभालेंगे. मुख्य सचेतक के साथ-साथ जलदाय मंत्री की जिम्मेदारी जोशी के पास है.
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है. राजस्थान की जनता ने बीजेपी को बहुमत नहीं दिया है. विपक्ष कमजोर है. बीजेपी से निवेदन करते हैं कि सरकार का सहयोग करे. सदन की कार्रवाई को ढंग से चलने दें. सदन की प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग करें. कई बार आवश्यक कार्य की वजह से विधायक विधानसभा सत्र में नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में इस बार विधायकों को विशेष रूप से यह बात कही गई है कि किसी भी आवश्यक कार्य की वजह से जाना हो तो बता कर जाएं. कितने समय में वापस आएंगे, यह भी बता कर जाएंगे. इस बार सदन में विधायकों और मंत्रियों की पूरी उपस्थिति रहेगी.