जयपुर. राज्यसभा की 4 सीटों के लिए राजस्थान में मंगलवार को पांच नामांकन दाखिल हुए हैं. इस बार अगर किसी नामांकन की सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान में हो रही है, तो वह है सुभाष चंद्रा के नामांकन की. इस नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रहा है कि सुभाष चंद्रा को उतारकर भाजपा राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का षड्यंत्र (Mukul Wasnik fears horse trading in Rajyasabha election) करेगी.
कांग्रेस की ओर से प्रथम वरीयता में अपना नामांकन दाखिल करने वाले मुकुल वासनिक ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि हर किसी ने देख लिया कि सुभाष चंद्रा के नामांकन में हस्ताक्षर करने वाले निर्दलीय नहीं थे, बल्कि भाजपा के ही विधायक थे. इसके साथ ही मुकुल वासनिक ने कहा कि पहले यह तय हुआ कि सुभाष चन्द्रा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में इन्हें निर्दलीय फॉर्म भरवाया गया. इससे साफ नजर आता है कि आने वाले दिनों में इस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास होंगे. मुकुल वासनिक ने कहा कि भले ही भाजपा लाख कोशिश कर ले, लेकिन राजस्थान के विधायकों और जनता ने इन्हें पहले भी दिखाया और अब एक बार दिखा देगी कि इस तरह की राजनीति न तो राज्य के विधायक पसंद करते हैं ना ही राजस्थान की जनता.