ETV Bharat / city

उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों के सिंगल नामों का पैनल पहुंचा दिल्ली, 29 मार्च को हो सकती है घोषणा - Rajasthan Congress News

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के सिंगल नामों की पैनल दिल्ली पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और 29 मार्च तक यह घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Rajasthan by election, Congress candidate
राजस्थान कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के सिंगल नाम दिल्ली पहुंच गए हैं. अब यह नाम अजय माकन एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की प्रत्याशियों के नाम की सूची 29 मार्च को जारी होगी.

सहाड़ा विधानसभा के प्रभारी रघु शर्मा का बयान

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया

बता दें, सोमवार को जयपुर में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लंबी चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया था. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश पदाधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों के साथ मंथन कर दावेदारों पर भी चर्चा की थी. इसके बाद आए फीडबैक के बाद सिंगल नामों के पैनल अब दिल्ली पहुंच गए हैं.

पढ़ें- उपचुनावों में कांग्रेस होगी विजयी, केंद्र सरकार हुई बेनकाब: रघु शर्मा

प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन के आखिरी दिन 30 मार्च से 1 दिन पहले 29 मार्च को की जाएगी. इसके पीछे कांग्रेस पार्टी की सीधी सोच है कि वह पहले भाजपा के प्रत्याशियों की सूची देखना चाहते हैं, क्योंकि अगर जातिगत समीकरण के आधार पर उन्हें कोई कैंडिडेट बदलना हो तो अंतिम समय पर वह नाम भी बदला जा सके. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और 29 मार्च तक यह घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के सिंगल नाम दिल्ली पहुंच गए हैं. अब यह नाम अजय माकन एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की प्रत्याशियों के नाम की सूची 29 मार्च को जारी होगी.

सहाड़ा विधानसभा के प्रभारी रघु शर्मा का बयान

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया

बता दें, सोमवार को जयपुर में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लंबी चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया था. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश पदाधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों के साथ मंथन कर दावेदारों पर भी चर्चा की थी. इसके बाद आए फीडबैक के बाद सिंगल नामों के पैनल अब दिल्ली पहुंच गए हैं.

पढ़ें- उपचुनावों में कांग्रेस होगी विजयी, केंद्र सरकार हुई बेनकाब: रघु शर्मा

प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन के आखिरी दिन 30 मार्च से 1 दिन पहले 29 मार्च को की जाएगी. इसके पीछे कांग्रेस पार्टी की सीधी सोच है कि वह पहले भाजपा के प्रत्याशियों की सूची देखना चाहते हैं, क्योंकि अगर जातिगत समीकरण के आधार पर उन्हें कोई कैंडिडेट बदलना हो तो अंतिम समय पर वह नाम भी बदला जा सके. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और 29 मार्च तक यह घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.