जयपुर. राजस्थान में होने वाले 20 जिलों के 90 निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का सोमवार से मंथन शुरू हो जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों को ही निकाय चुनाव का पर्यवेक्षक बनाया और जिन पदाधिकारियों के जिम्मे जो जिले हैं, वहां चुनाव है तो उस जिले का प्रभारी ही पर्यवेक्षक का काम करेगा. इन पर्यवेक्षकों को आज ही अपने प्रभार वाले जिले में पहुंचना होगा.
इसके साथ ही सभी पर्यवेक्षक बने पदाधिकारियों को यह बता दिया गया है कि वह 13 जनवरी तक प्रत्याशियों के नामों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंप दें. ऐसे में आज से ही कांग्रेस के ये पर्यवेक्षक दावेदारों की रायशुमारी में जुट जाएंगे और सोमवार या मंगलवार को स्थानीय नेताओं, विधायकों और संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों का फीड बैक लेंगे.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम
बताया जा रहा है कि 3 जनवरी तक इन तमाम पर्यवेक्षकों को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में देना है, जिनमें से योग्य उम्मीदवार का चयन कर प्रदेश नेतृत्व इन्हीं पर्यवेक्षकों को सिंबल देगा, जो जिलों में जाकर उनके नामों की घोषणा कर देंगे. वहीं, जिन जिलों में पदाधिकारी बन चुके हैं वहां पर्यवेक्षक का काम करेंगे, लेकिन जिन जिलों में निकाय अधिक हैं, उन जिलों में आज कुछ पर्यवेक्षक और लगाए जाएंगे, ताकि काम में सहूलियत हो सके.