जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पूर्व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के लिए यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पुराने समय में परिषद के कार्य को विस्तार से कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया और अपने अनुभव बताए. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है. एबीवीपी के पुराने और वर्तमान कार्यकर्ता उसके रीड की हड्डी हैं. इस तरह उन्होंने अपने जीवन के काफी पुराने अनुभव साझा किए.
पढ़ें: सरिस्का में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बंधक बनाकर मारपीट
वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बताया कि किस तरह से उन्होंने विद्यार्थी परिषद में मैनेजमेंट सीखा. उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट का ही नतीजा है कि वे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना पाए हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता आज एमबीए कोर्स ना करते हुए, यहां पर मैनेजमेंट सीखता है और अपने लाइफ में हर जगह उसे उपयोग में लेता है.