जयपुर. बालिकाओं को उनका अधिकार और सम्मान देने के साथ ही पूरी दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. राजधानी जयपुर में आमेर की कूकस पंचायत में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुकस सरपंच राधेश्याम मीणा ने शिरकत की. महिला बाल विकास विभाग की ओर से पंचायत समिति कूकस में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
महिला अधिकारिता बीरू चौधरी की ओर से बालिकाओ से मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के समेत अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई. कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन के निर्देशों की पालना करते हुए प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए.
सरपंच राधेश्याम मीणा ने प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया. महिला अधिकारिता बीरू चौधरी ने बालिकाओं के साथ समाज में हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध बालिकाओं को जागरूक और शिक्षित करते हुए कहा कि बालिकाएं और महिलाएं खुद को कमजोर ना समझें. खुद की सुरक्षा करने के लिए हमेशा सजग रहे. ताकतवर बनकर खुद की सुरक्षा खुद करें.
पढ़ें- जयपुरः लाखों की लागत से बना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कबाड़ में तब्दील, सामने आ रही ये बड़ी वजह
बालिका दिवस पर सरपंच राधेश्याम मीणा ने कहा कि समाज में बालक और बालिका में भेद नहीं करना चाहिए. दोनों को समान मानते हुए आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए. समाज में इस समय बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ लोगों को आवाज उठानी चाहिए. जिससे बालिकाएं भी समाज में अपने को सुरक्षित समझ सकें.