ETV Bharat / city

1 नवंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव का थमा प्रचार, अब प्रत्याशी करेंगे डोर-टू-डोर जनसंपर्क - Jaipur latest news

प्रदेश की शेष बची 3 नगर निगमों के लिए आगामी 1 नवंबर होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार का शोर थम गया है. 3 नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण का मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक रहेंगे. मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार प्रसार पर पूरी तरीके से रोक लग गई है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
नगर निगम चुनाव का थमा प्रचार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश की शेष बची 3 निगमों के लिए आगामी 1 नवंबर होने वाले चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. अब प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर रहेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है. साथ ही दिनभर प्रचार की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आईं, लेकिन जैसी ही शाम के 5:30 बजा प्रशासन ने प्रत्याशियों की जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा दी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष 3 नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण का मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक जारी रहेंगा. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार प्रसार को पूरी तरीके से रोक दिया गया है. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशी किसी भी तरह की कोई जनसभा और लाउडस्पीकर के साथ प्रचार अपने क्षेत्र में नहीं कर सकता.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने झोंकी ताकत...

श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां 31 अक्टूबर को रवाना होगी. इसके साथ ही मतदान केंद्रों को सैनिटाइजर कराने का काम भी लगातार किया जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न हो, उसको लेकर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है.

जयपुर. प्रदेश की शेष बची 3 निगमों के लिए आगामी 1 नवंबर होने वाले चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. अब प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर रहेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है. साथ ही दिनभर प्रचार की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आईं, लेकिन जैसी ही शाम के 5:30 बजा प्रशासन ने प्रत्याशियों की जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा दी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष 3 नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण का मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक जारी रहेंगा. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार प्रसार को पूरी तरीके से रोक दिया गया है. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशी किसी भी तरह की कोई जनसभा और लाउडस्पीकर के साथ प्रचार अपने क्षेत्र में नहीं कर सकता.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने झोंकी ताकत...

श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां 31 अक्टूबर को रवाना होगी. इसके साथ ही मतदान केंद्रों को सैनिटाइजर कराने का काम भी लगातार किया जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न हो, उसको लेकर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.