जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार में आने वाले हाईवे पर नकली डीजल बेचने वाले गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. नकली डीजल बेचने वाले गिरोह के जिन सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उनसे हुई पूछताछ में अनेक चौकानें वाले खुलासे हुए हैं.
इसके साथ ही हाईवे किनारे नकली डीजल बेचने में ढाबा संचालकों की मिलीभगत भी उजागर हुई है. राजधानी में सक्रिय अन्य बदमाश जो नकली डीजल बेचने का काम करते हैं उनकी जानकारी जुटाकर उन पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि हाईवे किनारे नकली डीजल बेचने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा चोमू और बगरू थाना क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बगरू से गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिस पर पुलिस नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंची और फैक्ट्री को सीज करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें. जयपुर: पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार
वहीं आरोपियों से हुई पूछताछ में हाईवे किनारे स्थित ढाबा संचालकों की मिलीभगत भी उजागर हुई है जो नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री से नकली डीजल खरीद कर उसे ढाबे पर आने वाले भारी वाहनों में भरने का काम करते हैं. नकली डीजल के ग्रामीण इलाकों में कुछ पेट्रोल पंप पर भी सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है जिसकी तस्दीक की जा रही है.