जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक दिन पहले मुलाकात करने वाले गुर्जर नेता कर्नल बैंसला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में चिंता बढ़ गई है. बता दें कि एक दिन पहले बैंसला की मंत्री मंडल सब कमेटी में तीन मंत्रियों और 20 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 17 सदस्यीय गुर्जर प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई थी.
दरअसल, 11 दिन से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इस आंदोलन में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग भी शामिल थे. इतना ही नहीं, सरकार से वार्ता के लिए जब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने 17 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ जयपुर पहुंचे थे तो इस दौरान उनकी पहले मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ बैठक हुई थी.
इस बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर, गृह विभाग के सचिव अभय कुमार, कार्मिक विभाग कर सचिव हेमंत गेरा सहित करीब 20 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक हुई थी.
हालांकि, कर्नल बैंसला इस बैठक में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से ज्यादा देर नहीं बैठे थे. बैठक के बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. बैंसला की तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें सीधा सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया था, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया था और उनकी जांच कराई गई.
बता दें, गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर के अनुसार बैंसला के लंग्स में इंफेक्शन है और इसकी वजह से अभी कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ना केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि ब्यूरोक्रेसी में भी चिंता बढ़ गई है.