जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
बता दें कि सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड पर रामजीपुरा के नजदीक रेनवाल से जयपुर जा रही बस सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद बोलेरो बस में घुस गई और बोलोरो के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलो को दो 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया, जहां बोलोरो सवार शिवप्रसाद रेनवाल निवासी ने दम तोड़ दिया. साथ ही रेनवाल निवासी अशोक बलाई, घनश्याम प्रजापत और सुंदरपुरा निवासी हरबक्स यादव को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया.
यह भी पढे़ं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : कोब ब्रायंट की मौत पर दीया मिर्जा को आया रोना
वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि मृतक अविवाहित था और वह ट्रैक्टर चलाता था. वहीं बस-कार की भिड़ंत में बस में सवार श्योपाल, प्रतीक जैन और रेनवाल निवासी अजहरूदी, सुंदरपुरा निवासी मूलचंद यादव, जगदीश प्रसाद, सुशीला, कल्लू घायल होे गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.
रामजीपुरा के पास जालपाली मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले पांच साल में एक दर्जन से अधिक उक्त मोड़ पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मोड़ की चौड़ाई बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है.