ETV Bharat / city

बस और बोलेरो की टक्कर, 1 की मौत 6 से अधिक लोग घायल - रेनवाल में सड़क हादसा

जयपुर के रेनवाल में मंगलवार की सुबह बस और बोलोरो की टक्कर में 1 की मौत हो गई. साथ ही कई यात्री घायल हो गए.

जयपुर न्यूज, Jaipur road accident, सड़क हादसा, jaipur news
सड़क हादसे में 1की मौत
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:11 AM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

जयपुर न्यूज, Jaipur road accident, सड़क हादसा, jaipur news
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

बता दें कि सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड पर रामजीपुरा के नजदीक रेनवाल से जयपुर जा रही बस सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद बोलेरो बस में घुस गई और बोलोरो के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलो को दो 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया, जहां बोलोरो सवार शिवप्रसाद रेनवाल निवासी ने दम तोड़ दिया. साथ ही रेनवाल निवासी अशोक बलाई, घनश्याम प्रजापत और सुंदरपुरा निवासी हरबक्स यादव को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया.

यह भी पढे़ं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : कोब ब्रायंट की मौत पर दीया मिर्जा को आया रोना

वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि मृतक अविवाहित था और वह ट्रैक्टर चलाता था. वहीं बस-कार की भिड़ंत में बस में सवार श्योपाल, प्रतीक जैन और रेनवाल निवासी अजहरूदी, सुंदरपुरा निवासी मूलचंद यादव, जगदीश प्रसाद, सुशीला, कल्लू घायल होे गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.

सड़क हादसे में 1की मौत

रामजीपुरा के पास जालपाली मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले पांच साल में एक दर्जन से अधिक उक्त मोड़ पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मोड़ की चौड़ाई बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है.

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

जयपुर न्यूज, Jaipur road accident, सड़क हादसा, jaipur news
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

बता दें कि सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड पर रामजीपुरा के नजदीक रेनवाल से जयपुर जा रही बस सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद बोलेरो बस में घुस गई और बोलोरो के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलो को दो 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया, जहां बोलोरो सवार शिवप्रसाद रेनवाल निवासी ने दम तोड़ दिया. साथ ही रेनवाल निवासी अशोक बलाई, घनश्याम प्रजापत और सुंदरपुरा निवासी हरबक्स यादव को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया.

यह भी पढे़ं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : कोब ब्रायंट की मौत पर दीया मिर्जा को आया रोना

वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि मृतक अविवाहित था और वह ट्रैक्टर चलाता था. वहीं बस-कार की भिड़ंत में बस में सवार श्योपाल, प्रतीक जैन और रेनवाल निवासी अजहरूदी, सुंदरपुरा निवासी मूलचंद यादव, जगदीश प्रसाद, सुशीला, कल्लू घायल होे गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.

सड़क हादसे में 1की मौत

रामजीपुरा के पास जालपाली मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले पांच साल में एक दर्जन से अधिक उक्त मोड़ पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मोड़ की चौड़ाई बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है.

Intro:जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे के रामजीपुरा के पास बस जीप टक्कर में एक की मौत होगई जबकि 10यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया गया है। सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड़ पर रामजीपुरा के नजदीक रेनवाल से जयपुर जा रही बस सामने से आरही बोलेराे गाड़ी से टकरा गई। जिससे कई लोग घायलों हो गई। Body:टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद बोलेरो बस में घुस गई तथा परखच्चे उड गये। सभी घायलो को दो 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया जहां बोलेरो जीप में सवार 25 वषिर्य शिवप्रसाद निवासी वार्ड नं 5 रेनवाल ने दम ताेड़ दिया तथा रेनवाल निवासी अशोक बलाई, घनश्याम प्रजापत व हरबक्स यादव निवासी सुंदरपुरा को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंप दिया गया। अविवाहित मृतक शिवप्रसाद ट्रेक्टर चलाता है। Conclusion:यह लोग भी हुए घायल-
बस-कार भिंडत में बस में सवार श्योपाल, प्रतीक जैन व अजहरूदी निवासी रेनवाल मूलचंद यादव निवासी संुदरपुरा, जगदीश प्रसाद, सुशीला, कल्लू तीनों निवासी मींडा घायल होे गए जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।
जालपाली मोड़ ने फिर ली जान-
रामजीपुरा के पास जालपाली मोड़ ने फिर एक की जान ले ली तथा कई घायल हो गए। बोलेरो में सवार शिवप्रसाद, घनश्याम व अशोक अपने ट्रक को संभाल कर रेनवाल लोट रहे थे। खतरनाक मोड़ की वजह से बोलेरा पूरी तरह से कट नहीं पाई और बस में जा घुसी। पिछले पांच वर्ष में एक दर्जन से अधिक उक्त मोड़ पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मोड़ की चौडाई बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है।

विजूयल व बाईट –
बाईट-1- सुभाष लाढा, हैड कास्टेबल रेनवाल पुलिस।
बाईट-2- बस में सवार यात्री।

विजूयल—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल (जयपुर) की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.